Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार के द्वारा महा अभियान चलाया जा रहा है
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 प्रदेश में वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने वोटर आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने में युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को वीडियो कॉफेंसिंग से चर्चा बताया था। वीडियो कॉफेंसिंग में विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक, अग्रणी महाविद्यालय और सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह भी बताया था कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त से वोटर आईडी कार्ड से आधार जोड़ने का महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। अभियान में अधिक से अधिक युवा मतदाता जुड़े, इसके लिए महाविद्यालयों में अभियान चलाएँ। स्वीप गतिविधियाँ करें। विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराएँ, जिससे वे अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आसानी से आधार नंबर दर्ज कर सकें।
यह भी पढ़ें…….
• आधार कार्ड (Aadhar Card) घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस
पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
वोटर आईडी को आधार कार्ड से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से लिंक करें (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी को आधार कार्ड से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से इस प्रकार लिंक करें:-
- ये प्रक्रिया विभिन्न राज्यों सरकारों द्वारा बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी की जा सकती है।
- अपना वोटर आईडी नंबर डालें।
- अपनी डेमोग्राफिक जानकारी डालें जैसे, नाम, जन्मतिथि आदि।
- अपना आधार नंबर डालें।
- एक ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।
- ओटीपी डालें।
- आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं।
एनवीएसपी प्रक्रिया के लिए वोटर के पास ये जानकारी होनी चाहिए:-
- वोटर आईडी या EPIC नंबर
- आधार नंबर
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें…….
• फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन
वोटर आईडी को आधार कार्ड से एसएमएस (SMS) के माध्यम से लिंक करें (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी को आधार कार्ड से एसएमएस (SMS) के माध्यम से इस प्रकार लिंक करें:-
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एसएमएस (SMS) करें।
- एसएमएस (SMS) का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..>
यह भी पढ़ें…….
• E-Shram Card Se Loan Kaise Le-2022 ई-श्रम कार्ड से लोन कैसे ले, जानिए इसके फायदे
वोटर आईडी को आधार कार्ड से फोन के माध्यम से लिंक करें (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी को आधार कार्ड से फोन के माध्यम से इस प्रकार लिंक करें:-
- सभी राज्यों में बहुत से बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ (BLO) हैं, जो जानकारी जुटाते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करते हैं।
- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं।
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ (BLO) को दें।
- वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें।
यह भी पढ़ें……
वोटर हेल्पलाइन एप्प कैसे डाउनलोड करें (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर हेल्पलाइन एप्प कैसे डाउनलोड इस प्रकार करें:-
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है।
- प्ले स्टोर खुल जाने के बाद आपको Voter Helpline App सर्च करना है।
- अब आपको यहां पर यह एप्लीकेशन दिखाई देगा।
- फिर आप Voter Helpline App Install करें।
- सफलतापूर्वक एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
यह भी पढ़ें……
• Makhana Ki Kheti Kaise kare मखाना की खेती की जाती है, जानिए इससे क्या लाभ होते हैं।
वोटर हेल्पलाइन एप्प से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर हेल्पलाइन एप्प से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक इस प्रकार करें:-
- सबसे पहले आपको वोटर हेल्पलाइन एप को खोलना है।
- आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
- इसके बाद आपको गेट स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहां पर वोटर आधार कार्ड लिंक विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- यहां पर अब आपको Electoral Authentication Form (Form 6B) का विकल्प दिखाई देगा।
- यहां पर आपको इस ऑप्शन को ओटीपी के साथ सत्यापित कराना है।
- इस प्रकार से आपका Electoral Authentication Form (Form 6B) को कंप्लीट करना है।
- और इसे वेरिफिकेशन कंप्लीट कर आना है।
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपसे वोटर आईडी नंबर मांगा जाएगा इसे भरना है।
- इसके बाद आपको फेच डिटेल्स के ऊपर क्लिक करना है और अब आपके सामने फॉर्म नंबर 6B खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें…….
• MP Alcohol News-2022 शराब पीने बाद नशा नही हुआ, तो युवक ने शिकायत कर दी, जानिए क्या है पूरा मामला
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने पर मिलने वाले लाभ (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने पर मिलने वालड लाभ इस प्रकार है:-
देश के कई लोगों के पास एक की जगह कई वोटर आईडी कार्ड है, जिसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है। ऐसे में आधार से वोटर आईडी को लिंक होने पर केवल एक ही वोटर आईडी कार्ड होगा और इसका मिसयूज भी कम होगा। साथ ही आधार को वोटर आईडी से लिंक करने पर डुप्लीकेसी भी रुकेगी। और
चुनाव में धांधली रुकेगी
चुनाव आयोग का कहना है कि इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि फर्जी वोट डालने वालों की संख्या खत्म हो जाएगी। पहले एक ही नाम का व्यक्ति कई वोटर आईडी से अपना वोटिंग लिस्ट में दो या तीन बार नाम दर्ज करवा लेता था और एक नाम पर कई बार वोट डालता था। लेकिन अब इस वोटिंग से धांधली रुकेगी। एक वोटर आईडी होने से सिर्फ एक बार ही वोट डाला जा सकेगा, इससे डुप्लीकेसी रुकेगी। साथ ही फर्जी वोटिंग पर लगाम लगेगा।
क्या हुआ है बड़ा बदलाव
पहला बड़ा बदलाव वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का ही किया गया है। वहीं दूसरा बदलाव साल में चार कटऑफ डेट- 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर दिया गया है। यानी कि इस दौरान आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकेंगे। वहीं पहले 1 जनवरी को ही वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया थी। वहीं महिला कर्मचारियों के पति को भी सर्विस वोटर आईडी में शामिल किया गया है, यानी पति पत्नी के नाम पर वोटिंग कर सकते हैं जबकि पहले ऐसा नहीं था।
आधार नहीं होने पर कैसे होगा लिंक
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो कैसे आप लिंक कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। आधार के न होने पर आप किसी अन्य दस्तावेज से वोटर आईडी को लिंक करा सकते हैं।
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरुरी है (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वर्तमान में हर व्यक्ति को अपने सारे दस्तावेज आपस में लिंक करना बहुत जरुरी हो गया है। सभी दस्तावेज जो आधार कार्ड से लिंक हो सकते हैं सरकार ने अब ऐसे दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला लिया है उसी के अनुसार जिस प्रकार से पैन कार्ड को आधार से लिंक किया गया फिर राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया अब उसी प्रकार से आपके पहचान पत्र को भी आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है।
अगर आप अपना वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवा लेते है तो आप का पहचान पत्र बैंड माना जाएगा और सरकार ने इस मुहिम को 1 अगस्त से शुरू कर दिया है इसलिए अगर आपने अभी तक अपने वोटर कार्ड को आधार से नहीं जुड़ा है तो हमारे नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने आधार कार्ड को पहचान पत्र से जोड़ दीजिए।
यह भी पढ़ें……….
• एरोपोनिक तकनीकी से आलु की खेती में ना मिट्टी की जरुरत, ना जमीन की जरुरत
• घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022)
Link Voter ID Card with Aadhar Card-2022 वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- आदि
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।