Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनLadli Laxmi Yojana-2022 जनसेवा पखवाडा अंतर्गत लाड़लियों को सम्मानित एवं उनका स्वास्थ्य...

Ladli Laxmi Yojana-2022 जनसेवा पखवाडा अंतर्गत लाड़लियों को सम्मानित एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया

Ladli Laxmi Yojana-2022 मध्यप्रदेश के उज्जैन में लाड़ली लक्ष्मियों का जनसेवा पखवाडा के अंतर्गत लाड़लियों को सम्मानित किया एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Ladli Laxmi Yojana-2022 मध्यप्रदेश के उज्जैन में जनसेवा पखवाडा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा I इसी तारतम्य में दिनांक 22 सितम्बर 2022 को उज्जैन जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी हितग्राहियों हेतु कार्यक्रम विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित किया गया I कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति श्रीमती राधिका कुंवर रही I जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सम्मनित किये जाने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से हर क्षेत्र में आगे बढे , कभी असफल भी हो जाएँ तो निराश न हो बल्कि दुगनी उत्साह के साथ खड़े हो एवं सफलता के लिए प्रयास करें Iकार्यक्रम में महिला बाल विकास की आपति निवारण समिति की सदस्य सुश्री अजीता परमार भी उपस्थित रही I श्रीमती राधिका कुंवर द्वारा बालिकाओ को शिक्षा के महत्व को बताते हुए शिक्षा जारी रखना महत्वपूर्ण है क्योकि कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बालिकाए बीच में ही शिक्षा छोड़ देती है।

यह भी पढ़ें…….

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इंजीनियर योजना का शुभारंभ किया, जानिए विस्तृत में जानकारी

आम जनता के लिए खुशखबरी, वोटर हेल्पलाइन एप्प बनी वरदान, जानिए इसके लाभ

शासन द्वारा बालिकाओ की शिक्षा , उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये निरंतर प्रयास (Ladli Laxmi Yojana-2022)

Ladli Laxmi Yojana-2022 शिक्षा ग्रहण का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना ही न रखे, अपने ज्ञानवर्धन एवं कुशल व्यक्तित्व विकास हेतु शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है I समस्त सम्मानित किये जाने वाली बालिकाओं एवं एकल बालिका वाले दम्पतियों को शुभकामना दीI जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला उज्जैन श्री साबीर अहमद सिद्दीकी द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए पखवाड़े के प्रयोजन से सभी को अवगत करवाते हुए कहा कि शासन द्वारा बालिकाओ की शिक्षा , उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है, आज हर क्षेत्र मे बालिकाए आगे है , उनके साथ किसी प्रकार के भेदभाव न हो एवं वे सुरक्षित रहे , इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें…….

आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का महाअभियान, आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना हुआ आसान, जानिए पूरी जानकारी

ई-श्रम कार्ड का पैसा आया की नही ऑनलाइन चेक करें

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जंक फ़ूड से दूर रहे (Ladli Laxmi Yojana-2022)

Ladli Laxmi Yojana-2022 कार्यक्रम मे सुश्री अजीता परमार द्वारा बालिका शिक्षा एवं बालिका जन्म को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया गया I कृषि विभाग से वैज्ञानिक डॉ रेखा तिवारी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया कि बढ़ते बालकों का पोषण आहार कैसा होना चाहिए विशेषकर बालिकाओं का I पुराने समय में बालक बालिकाओं के खान पान में विभेद किया जाता था किन्तु बदलते समय एवं बढती शिक्षा से काफी कुछ परिवर्तित हुआ है I हमे चाहिए की हम अपने बच्चों के साथ उनके स्वास्थ्य एवं अच्छे जीवन पर चर्चा करें ,जंक फ़ूड से जितना हो सके दूर रखें।

Ladli Laxmi Yojana-2022

यह भी पढ़ें…….

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब बेटियों को 55 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, जानिए पूरी जानकारी

इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस

उत्कृष्ट प्रतिभा वाली 19 लाड़लियों को सम्मानित किया (Ladli Laxmi Yojana-2022)

Ladli Laxmi Yojana-2022 कार्यक्रम में शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा वाली 19 लाड़लियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये गए I 37 एकल बालिकाओं वाले दम्पतियों जिन्होंने एक बालिका के जन्म के पश्चात् परिवार कल्याण कार्यक्रम अपना लिया ऐसे आदर्श परिवार को सम्मानित किया गया I माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम अंतर्गत उज्जैन जिले की 2 लाड़लियां वाघा बॉर्डर भ्रमण कर के आई उन्होंने अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया | कार्यक्रम में समस्त लाडली बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया I कार्यक्रम के अंत में सुश्री अजीता परमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को बालिका जन्म को उत्सव के रूप में मनाने एवं बाल विवाह का विरोध करने की शपथ दिलवाई गयी।

यह भी पढ़ें……

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता

• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

 राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑफलाइन लिंक करें, जानिए इससे मिलने वाले लाभ

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने लघु नाटक का मंचन किया (Ladli Laxmi Yojana-2022)

Ladli Laxmi Yojana-2022 कार्यक्रम में बालिका जन्म एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु नुक्कड़ नाटक एवं परियोजना शहर क्रमांक 01 की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजना की जानकारी हेतु लघु नाटक का मंचन किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास उज्जैन द्वारा किया गया एवं आभार परियोजना अधिकारी ग्रामीण श्री मनोज त्रिवेदी महिला एवं बाल विकास द्वारा माना।

यह भी पढ़ें………

• वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करे, आज अभियान शुरु, जानिए पूरी प्रोसेस

• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण Ladli Laxmi Yojana-2022

Ladli Laxmi Yojana-2022 कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री गुरुदत्त पांडे , परियोजना अधिकारी श्रीमती मीना निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पर्यवेक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं मिशन वात्सल्य की टीम संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव मित्तल, संतोष पवार, परामर्शदाता श्रीमती मृणाल भिलाला एवं श्री शिवराम शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें……

• आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस

• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments