Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 किसानों के अच्छी खबर, किसानों को मिलेगी खाद पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए इसका आवेदन कैसे करे
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 भारत देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि इस वर्ष 2.5 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी देगी केन्द्र सरकार डीएपी (DAP) के 50 किलो के बैग पर 2501 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। खाद पर सब्सिडी देती रहेगी सरकार, किसानों को झेलने देगी आर्थिक परेशानीयां। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दावा किया है कि सरकार के पास खरीफ सीजन के लिए यूरिया (Urea), डीएपी, एनपीके और अन्य उर्वरकों का स्टॉक मांग की तुलना में अधिक है। सरकार न तो उर्वरकों की कमी होने देगी और न तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल के दाम में वृद्धि का बोझ तले किसानों को दबने देगी। इस वर्ष किसानों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दी जाएगी। यह अब तक का रिकॉर्ड होगा। डॉ. मंडाविया ने यह भी बताया कि हमें ऐसी योजना बनानी चाहिए जिस योजना से उर्वरकों का उपयोग जमीनी स्तर पर संतुलित हो। सभी प्रदेशों की सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले स्तर पर कितनी खाद उपलब्ध है। और कितने खाद की और आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें…….
• फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन
किसानों को खाद पर कितनी सब्सिडी मिलेगी (Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022)
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 केन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने बताया था कि वर्ष 2020-2021 डीएपी पर 10,231 रुपये प्रति टन सब्सिडी एक बोरी 512 रुपये प्रति बोरी थी। इस वर्ष 2022-23 में 01 अप्रैल 2022 से 30-सितंबर 2023 तक 50013 रुपये प्रति टन सब्सिडी (2501 रुपये प्रति बोरी) मिलेगी। उन्होंने कहा की सरकार पूरे देश में खाद का एक ही रेट रखती है। घरेलू बाजार में यूरिया की कीमत आज 266 रुपये प्रति 50 किलो बोरी है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बढ़कर 4,000 रुपये प्रति बोरी हो गई है। इस तरह हर बोरी पर सरकार को करीब 3,700 रुपये की सब्सिडी देनी पड़ रही है। वहीं घरेलू बाजार में डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी है, जबकि इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़कर 4,200 रुपये प्रति बोरी हो गई है। जिस पर सरकार को करीब 2501 रूपये की सब्सिडी दे रही हैं। एनपीके (NPK) का भाव 3291 रुपये प्रति बोरी है, सरकार द्वारा 1918 रुपये की सब्सिडी देने पर यह आपको 1470 में मिलेगी। एमओपी (MOP) की कीमत 2654 रुपये प्रति बोरी है जिस पर सरकार द्वारा 759 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। जिसके बाद किसानों इसकी कीमत 1700 रुपये चुकानी होगी। केंद्र सरकार फास्फेटिक और पोटाश उर्वरक पर खरीफ सत्र की जरूरतों के लिए 60,939 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें………..
• आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने का महा अभियान, युवाओं की भागीदारी करें सुनिश्चित- सीईओ राजन
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त कब आएगी, जाने पूरी जानकारी
खाद सब्सिडी का उद्देश्य (Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022)
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 किसानों को सरकार द्वारा खाद पर सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के किसानों को सशक्त बनाना है। इस योजना का उद्देश्य खाद लागत में मध्यस्थों की भूमिका को कम करना है। पहले बिचौलिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दरों पर द्विभाजित भुगतान प्रणाली के साथ खाद बेच रहे थे। इसके परिणामस्वरूप किसानों पर बोझ पड़ा और बिचौलियों के लिए अनुचित कमाई हुई। शुरूआत से पूरे सिस्टम को डिजिटाइज़ किया गया है क्योंकि किसानों से पंजीकृत खादो की खरीद के बाद उत्पादकों को 100% सब्सिडी राशि मिलेगी। यह भी सुनिश्चित करेगा कि खेतिहर मजदूर उचित दरों पर खाद खरीद सकें। साथ ही सरकार को सब्सिडी से लाभान्वित होने वाले किसानों का रिकॉर्ड भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें……..
• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस
• प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस
खाद पर सब्सिडी से मिलने वाले लाभ Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद पर सब्सिडी से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-
- हर किसान का आधार कार्ड डेटाबेस बनाया जाएगा, जो भविष्य में फायदेमंद होगा।
- खाद बिक्री में पारदर्शिता आएगी और किसानों के लिए यह आसान हो जाएगा क्योंकि धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं होगा।
- किसान इस योजना के तहत अपनी प्राथमिकताओं को प्राथमिकता दे सकते हैं क्योंकि वे अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चीजें खरीद सकते हैं।
- सब्सिडी राशि और वास्तविक और वास्तविक बिक्री का रिकॉर्ड होगा।
- डिजिटल लेनदेन प्रणाली किसानों का एक डेटाबेस तैयार करेगी जिसका उपयोग बैंक जैसी वित्तीय फर्म उन्हें ऋण देने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए कर सकती हैं।
खाद पर सब्सिडी के लिए एसएमएस (SMS) सुविधा Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद के लिए डीबीटी परियोजना में किसानों को खाद बेचने के लिए लघु संदेश सुविधा एसएमएस (SMS) लागू की है। खरीदार/किसान को खाद की प्रत्येक खरीद पर एसएमएस (SMS) के माध्यम से उसके मोबाइल पर एक रसीद प्राप्त होगी। उर्वरक विभाग ने पीओएस 3.1 वर्जन में 30 सितंबर 2020 को एसएमएस (SMS) सिस्टम पेश किया। एसएमएस (SMS) प्रणाली की विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
- एसएमएस (SMS) में चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की जाने वाली कुल राशि, खरीदी गई मात्रा और सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी जैसे विवरण होते हैं।
- एसएमएस (SMS) का उपयोग किसानों को खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में समय-समय पर एसएमएस भेजने के लिए किया जाएगा, जहां से उन्होंने अंतिम बार उर्वरक खरीदा था।
- किसान 917738299899 (रिटेलर आईडी के साथ) पर एसएमएस भेजकर खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें……
खाद की कीमत कितनी है (Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022)
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद की कीमत इस प्रकार है:-
खाद | रुपये/प्रति बैग दाम |
यूरिया | 266.50 |
डीएपी | 1350 |
एनपीके (12.32-16-0) | 1470 |
एनपीके (10-26-26) | 1470 |
एनपीके (20-20-0-13) | 1470 |
एमओपी | 1700 |
एसएसपी | 400 |
भारत में खाद की कुल खपत Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 भारत में खादो में यूरिया, डीएपी, एमओपी तथा एनपीके की कुल खपत बड़े पैमाने पर होती है। रबी, खरीफ तथा अन्य फसलों को मिलाकर सभी खाद की देश में कुल खपत इस प्रकार है :-
- यूरिया – 356.527 लाख मैट्रिक टन
- डीएपी – 123.897 लाख मैट्रिक टन
- एमओपी – 37.104 लाख मैट्रिक टन
- एनपीके – 122.737 लाख मैट्रिक टन
यह भी पढ़ें…….
खाद की सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद की सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करें:-
- सबसे पहले आपको पीएम किसान खाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब एक होमपेज ओपन होगा। इस होमपेज में Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर Farmers के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Farmers के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने राज्य का (Select State) चयन करना है, उसके बाद Fertilizer Subsidy Scheme के साइड में Click here के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- या फिर आप PM Kisan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने भाषा का चयन कर ग्रामीण किसान या शहरी किसान को सेलेक्ट करे। आधार नंबर दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करे, अपने राज्य का चयन करें और कॅप्टचा कोड दर्ज कर के OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज कर दें, और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़ें……
खाद की सब्सिडी पाने के लिए पात्रता (Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022)
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद की सब्सिडी पाने के लिए पात्रता इस प्रकार है:-
- जिन किसानों के नाम खेत रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- जो किसान दूसरे के खेतों में काम करते है वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
- सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत भी योजना के पात्र नहीं होंगे उन्हें इस योजना का लाभ लाभ नहीं दिया जायेगा।
- जो व्यक्ति सरकारी नौकरी करते है और उनके नाम पर खेत रेजिस्टर्ड है उन्हें भी इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
यह भी पढ़ें……….
• MP Alcohol News-2022 शराब पीने बाद नशा नही हुआ, तो युवक ने शिकायत कर दी, जानिए क्या है पूरा मामला
खाद की सब्सिडी पाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022)
Khad Par Subsidy Kaise Milegi-2022 खाद की सब्सिडी पाने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- खेत का खसरा (भूमि के कागजात)।
- बैंक खाता पासबुक।
- बैंक से और आधार नंबर के लिंक मोबाइल नम्बर।
- किसान कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।