IT Park News Ujjain MP-2024-25 जनवरी में शुरु होगा निर्माण कार्य, 2 साल में तैयार होगा उज्जैन का पहला आईटी पार्क (IT Park), इंदौर रोड पर बनकर तैयार होगा भव्य आईटी पार्क
IT Park News Ujjain MP-2024-25 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आईटी पार्क (IT Park) निर्माण की राह प्रशस्त हो गई है एमपीआईडीसी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। दिसंबर तक निर्माण एजेंसी तय हो जाएगी और नए साल में आईटी पार्क का निर्माण शुरु हो जाएगा। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि इंदौर रोड पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक 2.6 हेक्टेयर पर आईटी पार्क (IT Park) का निर्माण होगा। यह दो चरणों में बनाया जाएगा। 46 करोड रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़िए….
• ब्राजील की 51 वर्षीय महिला को भिंड के 30 वर्षीय पुरुष से हुआ प्यार
28 को खुलेगा टेंडर (IT Park News Ujjain MP-2024-25)
IT Park News Ujjain MP-2024-25 नए आईटी पार्क (IT Park) के लिए 27 नवंबर तक कंपनियों द्वारा निविदा जमा की जा सकेगी। 28 नवंबर को बिड ओपन होगी। राठौड़ ने बताया कि यह आईटी पार्क (IT Park) 8 मंजिला बनेगा पहले चरण में 80 कंपनियों के लिए एक लाख वर्ग फिट सुपर बिल्डअप एरिया आईटी पार्क (IT Park) में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश में 12 हजार पटवारियों को किया जाएगा इधर-उधर, जानिए वजह
पहले चरण में 46 करोड़ रुपये खर्च (IT Park News Ujjain MP-2024-25)
IT Park News Ujjain MP-2024-25 धार्मिक नगरी अब आईटी पार्क (IT Park) के लिए भी जानी जाएगी। सभी अत्याधुनिक सुविधाएं इसमें रहेगी। इस पूरे आईटी पार्क (IT Park) में 70 करोड रुपए से ज्यादा निर्माण में खर्च होंगे। पहले चरण में 46900 वर्ग फीट भूमि पर निर्माण होगा जिसमें 46 करोड रुपए लगेंगे। इसकी की ऊंचाई 100 फिट रहेगी।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश का सरकारी स्कूल दुनिया में नम्बर-1, लंदन से सीधे हुई घोषणा, जानिए कैसे हुआ चयन
पीपीपी मोड पर बनें आईटी पार्क (IT Park News Ujjain MP-2024-25)
IT Park News Ujjain MP-2024-25 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पीपीपी मोड से आईटी पार्क (IT Park) बनाए जाएं। इंदौर, उज्जैन और रीवा में इन संभावनाओं को साकार किया जाए। सभी आईटी प्रोजेक्ट्स के कार्यों की समय- सीमा तय कर कार्य करें। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों, फसलों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़िए….
• वैदिक घड़ी क्या है, जानिए कैसे चलती है वैदिक घड़ी और क्या-क्या जान सकते इस वैदिक घड़ी से
इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में जमीन आवंटित (IT Park News Ujjain MP-2024-25)
IT Park News Ujjain MP-2024-25 उज्जैन को जल्द ही आईटी पार्क की सौगात मिलने जा रही है जिसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में जमीन आवंटन के साथ डिजाइन भी फाइनल हो गई है। आईटी पार्क (IT Park) के निर्माण पर 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिससे 2 हजार रोजगार जनरेट होगी। ऐसे में जो युवा शहर छोडक़र नौकरी के लिए अन्य शहरों में जाते थे उनका पलायन रोकने में मदद मिलेगी, वहीं आर्थिक गतिविधियों में भी विविधता आएगी।
IT Park News Ujjain MP-2024-25 मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ के अनुसार उन्हें शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 2.16 हेक्टेयर जमीन मिली है। बैंंगलुरु, हैदराबाद, पुणे जैसी आईटी सिटीज संतृप्त हो चुकी हैं और उज्जैन का पारिस्थितिकी तंत्र अब उत्तम है। शुरुआती चरण में 70 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद हैं जिससे 2 हजार रोजगार जनरेट होंगे। सॉफ्टवेयर इकाइयां, बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्स, एआई, कॉल सेंटर आदि स्थापित करने में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। आईटी पार्क (IT Park) के लिए बुनियादी ढांचागत काम 3 साल में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश के 4 पंचायत सचिवों को जेल भेजा, जानिए पूरा मामला
पीपीपी मोड क्या है? (IT Park News Ujjain MP-2024-25)
IT Park News Ujjain MP-2024-25 पीपीपी (PPP) मोड का पूरा नाम “पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप” होता है यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें सार्वजनिक (सरकारी) और निजी (प्राइवेट) क्षेत्र मिलकर परियोजनाओं को पूरा करते हैं, पीपीपी मोड आमतौर पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे की ऊर्जा संयंत्र, सड़क, जल आपूर्ति, ब्रिज, हवाई अड्डा जैसे कई प्रकार के विकास कार्य के लिए उपयोग में लिया जाता है।