Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड दो साल में सिक्स लेन में बदल जाएगा, सिर्फ 40 मिनट में तय होगी इंदौर-उज्जैन की दूरी
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 मध्यप्रदेश में होने वाला सिंहस्थ-2028 महाकुंभ को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड़ बनने वाला है। इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक सड़क को सिक्सलेन में बदला जाएगा। इसमें 1619 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश में “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च किया, जानिए अग्रदूत पोर्टल क्या है
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम जल्द शुरू करेगा। निर्माण एजेंसी तय होते ही एमपीआरडीसी ने अब दिसंबर से सड़क से जुड़े कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई है। मौजूदा फोरलेन सड़क 17 मीटर चौड़ी है, दोनों तरफ साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर चौड़ाई है।
यह भी पढ़िए….
इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड़ में जमीन अधिग्रहण की भी कोई जरूरत नहीं (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 इंदौर-उज्जैन दोनों शहरों के बीच के सड़क मार्ग की चौड़ाई 25 मीटर होगी। सड़क के दोनो तरफ 12.50-12.50 मीटर की लेन होगी। पूरे मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई बाधा नहीं है। इसमें जमीन अधिग्रहण की भी कोई जरूरत नहीं है। सिक्सलेन सड़क को तीन हिस्सों में बनाया जाएगा। ऐसे में इस पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं होगी।
यह भी पढ़िए….
गांव से निकलने वाली रोड़ को सर्विस लेन से जुड़ेंगी (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 इंदौर से उज्जैन के बीच पहला चरण 14 किमी का रहेगा। उसके बाद 16-16 किमी की सड़क बनाई जाएगी। गांव से निकलने वाली सड़कों को सर्विस लेन से जोड़ा जाएगा। इसके चलते वाहन सीधे सिक्सलेन पर नहीं आ सकेंगे।
यह भी पढ़िए…..
6 अंडरपास और तीन लायओवर ब्रिज बनेंगे (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड़ में 6 अंडरपास और तीन फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। इसमें सांवेर, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा शांति पैलेस तिराहे पर लायओवर का निर्माण किया जाएगा। जहां फ्लाई ओवर होगा वहां पर सर्विस रोड भी दी जाएगी। इसके अलावा 8 बड़े जक्शन बनाया जाएगा। रास्ते में आने वाले नदी-नालों पर भी अतिरिक्त ब्रिज बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़िए…
• इन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ, जानिए पूरी जानकारी
सिंहस्थ-28 में 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान, सर्वाधिक इसी मार्ग से आएंगे (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 उज्जैन में साल 2028 में लगने वाले महाकुंभ सिंहस्थ में 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान शासन-प्रशासन ने लगाया है। कहा है कि सर्वाधिक लोग इंदौर रोड के रास्ते ही आते हैं। इसलिए इस रोड को सिक्सलेन में तब्दिल किया ही जाना चाहिए। इससे यातायात का दबाव तो कम होगा ही लोग कम समय में बिना किसी बाधा के सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। आवश्यकता आउटर रिंग रोड़ बनाने की भी है। ऐसा रिंग रोड जिसमें राजस्थान जाने वाले यात्री शहर में घूसे बिना ही सीधे झालावाड़ रोड के रास्ते राजस्थान जा सके।
यह भी पढ़िए….
• ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी
इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड़ सिग्नल फ्री होगा (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 सिंहस्थ 2028 के पहले उज्जैन इंदौर रोड पर सबसे अधिक कार्य होंगे। आने वाले समय में उज्जैन और इंदौर एक ही नजर आएँगे। इसका मुख्य कारण उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन हाईवे रोड बनना और नया एयरपोर्ट बनाने के लिए डीजीसीए द्वारा इसी रोड पर पंथ पिपलाई से सांवेर के बीच 2000 एकड़ जमीन तलाशी जा रही है। सिक्स लेन रोड भी सिग्नल फ्री होगा।
यह भी पढ़िए….
• इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड़ 1692 करोड़ रुपये में बनेगा, इन्दौर-उज्जैन आना-जाना होगा आसान
इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड़ कहां से कहां तक होगी सिक्सलेन (Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024)
Indore-Ujjain Sixlane Road MP-2024 भोपाल की आइकॉन कंसलटिंग फॉर्म द्वारा सिक्स लेन का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के सामने से निर्माण शुरू होगा जो उज्जैन के हरि फ़ाटक मार्ग से होते हुए महाकाल चौराहा तक पहुंचेगा । निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो 26 अप्रैल को खुलेगा। टेंडर खोलने के बाद आज संहिता समाप्त होते निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।