Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में 2800 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरी जानकारी दी जाएगी
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत युवाओं के लिए खुशखबरी है और भर्ती शुरू हो गई है। अग्निवीर भर्ती योजना 2022 की शुरुआत 01 जुलाई से होनी थी। भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना में पहले से ही भर्तियां चल रही हैं। नौसेना (Indian Navy) की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर अग्निवीर SSR और अग्निवीर MR दोनों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत हो गई है। अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदको को फॉर्म के साथ ऑरिजनल दस्तावेज का एक सेट भी अपलोड करना होगा।
नौसेना भर्ती के लिए जमा किए जाने वाले फॉर्म में 10वीं, 12वीं अंकसूची सहित अन्य जरूरी दस्तावेज को अपलोड किया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिस के मुताबिक, यदि दस्तावेज में किसी तरह की कोई कमी पाई जाती है, तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। भारतीय नौसेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) पास करना होगा, क्योंकि इसे रिटन एग्जाम में मिलने वाले नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए स्वीकार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…….
• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
• ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन(Online) देखें
• प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस
इंडियन नेवी अग्निवीर में आवेदन करें (Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022)
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर में आवेदन इस प्रकार करें:-
- अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको‘Join as Agniveers’नाम से एक लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
- अब आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा।
- यहां पर अपना राज्य चुनिए और कैप्चा कोड फिल करें।
- जनरेट किए गए ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कीजिए।
- अब आपको डेशबोर्ड पर Current opportunities का सेक्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें।
- अग्निवीर भर्ती को सेलेक्ट करें और आगे बढ़े।
- अब आप अग्निवीर भर्ती फॉर्म फिल कर सकते हैं।
- फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को फिल करिए और अपना फॉर्म सब्मिट कर दीजिए।
- आगे के यूज के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लीजिए।
इंडियन नेवी अग्निवीर में आवेदन के लिए शारीरिक मापदंड
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर में आवेदन के लिए शारीरिक मापदंड इस प्रकार है:-
वर्ग | पुरुष | महिला |
लम्बाई | 157 सेमी | 152 सेमी |
दौड़ | 1.6 किमी 06:30 मिनट में | 1.6 किमी 08 मिनट में |
उठक-बैठक | 20 बार | 15 बार |
पुस-अप | 12 बार | NA |
बेंट नी सीट-अप | NA | 10 बार |
यह भी पढ़ें………
• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस
• प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस
• ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस
इंडियन नेवी अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाएं (Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022)
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
- अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में अग्निवीर 04 वर्ष के लिए कार्यरत रहेंगे।
- 04 वर्ष की सेवा के बाद अग्निवीरों को असम राइफल्स में 10% का आरक्षण दिया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के द्वारा अग्निवीर को प्रदेश पुलिस भर्ती में महत्ता दी जाएगी।
- सेवा के दौरान अग्निवीरों को LIC के द्वारा 48 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
- सेवा से निवृत्त होने के बाद अग्निवीर को “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट” दिया जाएगा।
- अग्निवीरों को एक साल में 30 दिनों की छुट्टी दी जाएगी लेकिन सिक लीव मेडिकल सलाह पर दी जाएगी।
- 04 वर्ष की सेवा के पूरा होने के बाद सैनिकों को कॉर्पस फंड के रूप में 5.02 लाख की धनराधि दी जाएगी।
- सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीर को 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर में भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए मूल दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्र, मार्क शीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि एनसीसी से जुड़े हैं तो जरूरी) आदि की मूल प्रति साथ लानी होगी। भारतीय नौसेना ने अधिसूचना में आगे कहा कि उम्मीदवारों द्वारा INS Chilka में PFT परीक्षण और भर्ती के सभी चरणों में साथ लाया जाना अनिवार्य है। यदि ऑनलाइन आवेदन में दिए गए विवरण किसी भी स्तर पर मूल दस्तावेजों से मेल नहीं खाते हैं, तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें……..
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• सोयाबीन की इन टॉप किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान होगा मालामाल
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदक की योग्यता
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदक की योग्यता इस प्रकार है:-
अग्निवीर एसएसआर
मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना जरूरी।
उम्र सीमा – साढ़े 17.6 साल से 23 वर्ष।
अग्निवीर एमआर में तीन कैटेगरी होगी- शेफ, स्टीवार्ड और हाईजिनिस्ट
योग्यता – 10वीं पास।
उम्र सीमा – साढ़े 17 साल से 23 वर्ष।
अग्निवीर में आवेदन के लिए अंतिम तिथि
इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जूलाई 2022 तक है।
यह भी पढ़ें……..
• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• सोयाबीन की बुवाई के समय इन बातों का ध्यान रखें, नही तो हो सकता बड़ा नुकसान
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 इंडियन नेवी अग्निवीर में वेतन
Indian Navy Agniveer SSR Online Apply-2022 अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अग्निवीर की सेवा से मुक्त किए जाने की तिथि तक कुल जमा राशि ब्याज समेत 11.71 लाख रुपये होगी। यह राशि सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेगी। वहीं 25 फीसदी अग्निवीर जो सेना में आगे की सेवा के लिए रखे जाएंगे उन्हें सेना के किसी मौजूदा रैंक या ट्रेड में शामिल किया जाए। सेना में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी को रैंक के हिसाब से वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।