Monday, December 23, 2024
Homedc newsग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी

ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी

Gramin Engineer Yojana MP-2024 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीक्षांत समारोह में केंद्र सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत ‘ग्रामीण इंजीनियर योजना’ का शुभारंभ किया था

Gramin Engineer Yojana MP-2024 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय आईटीआई (ITI) दीक्षांत समारोह में बताया कि युवाओं में कौशल निखारने में आईटीआई (ITI) सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत ‘ग्रामीण इंजीनियर योजना’ का शुभारंभ किया था। ग्रामीण इंजीनियर योजना के अंतर्गत 57 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तीन व्यवसायों (प्लम्बर, मेसन, इलेक्ट्रीशियन) में 110 दिवस का प्रशिक्षण संचालित किया जाता है। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को राशि रुपये 500/- प्रति 30 कार्य दिवस प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़िए….

वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (RC) घर बैठे ऑनलाइन कैसे रिन्यु करें, जानिए पूरी प्रोसेस

Gramin Engineer Yojana MP-2024 इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में हर गाँव में तकनीकी सेवा उपलब्ध कराने के लिए गाँव के एक हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण युवा को `ग्रामीण इंजीनियर’ के रूप में प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण इंजीनियर योजना के अन्तर्गत चयनित युवाओं को आई.टी.आई. द्वारा बहु कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाते हैं, जिसके आधार पर युवा ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सेवाएँ दे सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

ग्रामीण इंजीनियर योजना से क्या लाभ है (Gramin Engineer Yojana MP-2024)

Gramin Engineer Yojana MP-2024 ग्रामीण इंजीनियर योजना से क्या लाभ है वो इस प्रकार है:-

  • आवेदक ग्राम सभा को आवेदन करेगा।
  • ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड को भेजेंगे।

यह भी पढ़िए…..

• लोन रिकवरी एजेंटों का आतंक, गुंडई पर उतरे हिंदुजा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट

ग्रामीण इंजीनियर योजना के लिए पात्रता एवं योग्यता (Gramin Engineer Yojana MP-2024)

Gramin Engineer Yojana MP-2024 ग्रामीण इंजीनियर योजना के लिए पात्रता एवं योग्यता इस प्रकार है:-

  • आवेदक की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र का वर्तमान निवासी होना अनिवार्य है।
  • अनारक्षित श्रेणी के लिए 10+2 (बारहवी)
  • अनुसूचित जति / जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए 10+2 के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • पर्याप्त संख्या मे हितग्राही न मिलने पर 10वीं उत्तीर्ण हितग्राही को अवसर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

ग्रामीण इंजीनियर योजना का लाभ किन वर्गों को मिलेगा (Gramin Engineer Yojana MP-2024)

Gramin Engineer Yojana MP-2022 ग्रामीण इंजीनियर योजना का लाभ किन वर्गों को मिलेगा, वो इस प्रकार है:-

  • सामान्य वर्ग (General)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • अनुसूचित जाति (SC)
  • अनुसैचित जन जाति (ST)

यह भी पढ़िए…..

• मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में 8वीं पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

ग्रामीण इंजीनियर योजना में प्रशिक्षण का समय (Gramin Engineer Yojana MP-2024)

Gramin Engineer Yojana MP-2024 ग्रामीण इंजीनियर योजना में प्रशिक्षण की कुल अवधि 90 कार्य दिवस की होती है। तथा प्रत्येक दिवस में 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह भी पढ़े….

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

ग्रामीण इंजीनियर का काम क्या रहेगा (Gramin Engineer Yojana MP-2024)

Gramin Engineer Yojana MP-2024 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ये वो इंजीनियर होंगे, जो गांव के ही होंगे और गांव में ही रह कर काम करेंगे। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पाइप लाइन सुधारना, नल सुधारना आदि का काम यह ग्रामीण इंजीनियर कर पाएंगे। हर गांव में इस तरह के 4 इंजीनियरों को रखा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि आए दिन बेरोजगारी की बात होती है।

यह भी पढ़िए….

• निशुल्क सिलाई मशीन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए पूरी जानकारी

Gramin Engineer Yojana MP-2024 लेकिन कई बार जब स्किल्स वाले युवा ढूंढने जाते हैं। तो वह नहीं मिलते। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का काम कर रहे हैं, लेकिन इसका काम कांग्रेस की सरकार में धीमा हो गया था। ना जाने किस को ठेका दिया, जो धीरे-धीरे काम कर रहा था। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद फिर से इस दिशा में प्रोग्रेस आई है और हम जल्द ही बेहतर काम करके दिखाएंगे।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments