Gramin Engineer Yojana MP-2022 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीक्षांत समारोह में केंद्र सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत ‘ग्रामीण इंजीनियर योजना’ का शुभारंभ किया
Gramin Engineer Yojana MP-2022 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय आईटीआई (ITI) दीक्षांत समारोह में बताया कि युवाओं में कौशल निखारने में आईटीआई (ITI) सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकसर की संकल्प योजना के अंतर्गत ‘ग्रामीण इंजीनियर योजना’ का शुभारंभ किया। ग्रामीण इंजीनियर योजना के अंतर्गत 57 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तीन व्यवसायों (प्लम्बर, मेसन, इलेक्ट्रीशियन) में 110 दिवस का प्रशिक्षण संचालित किया जाता है । प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को राशि रुपये 500/- प्रति 30 कार्य दिवस प्रदान की जाती है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में हर गाँव में तकनीकी सेवा उपलब्ध कराने के लिए गाँव के एक हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण युवा को `ग्रामीण इंजीनियर’ के रूप में प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण इंजीनियर योजना के अन्तर्गत चयनित युवाओं को आई.टी.आई. द्वारा बहु कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाते हैं, जिसके आधार पर युवा ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सेवाएँ दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें……..
• “एक जिला-एक उत्पाद” योजना क्या है, लघु उद्यमियों और शिल्पकारों को देगी समृद्धि, जानिए इसके लाभ
ग्रामीण इंजीनियर योजना से कैसे लाभ प्राप्त करें (Gramin Engineer Yojana MP-2022)
Gramin Engineer Yojana MP-2022 ग्रामीण इंजीनियर योजना से कैसे लाभ इस प्रकार प्राप्त करें:-
- आवेदक ग्राम सभा को आवेदन करेगा।
- ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड को भेजेंगे।
यह भी पढ़ें……
• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
ग्रामीण इंजीनियर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता एवं योग्यता (Gramin Engineer Yojana MP-2022)
Gramin Engineer Yojana MP-2022 ग्रामीण इंजीनियर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता एवं योग्यता इस प्रकार है:-
- आवेदक की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र का वर्तमान निवासी होना अनिवार्य है।
- अनारक्षित श्रेणी के लिए 10+2 (बारहवी)
- अनुसूचित जति / जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए 10+2 के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
- पर्याप्त संख्या मे हितग्राही न मिलने पर 10वीं उत्तीर्ण हितग्राही को अवसर दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें……
• लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता
ग्रामीण इंजीनियर योजना में लाभ प्राप्त करने वाले वर्ग (Gramin Engineer Yojana MP-2022)
Gramin Engineer Yojana MP-2022 ग्रामीण इंजीनियर योजना में लाभ प्राप्त करने वाले वाले वर्ग इस प्रकार है:-
- सामान्य वर्ग (General)
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
- अनुसूचित जाति (SC)
- अनुसैचित जन जाति (ST)
यह भी पढ़ें…….
• इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस
ग्रामीण इंजीनियर योजना में प्रशिक्षण का समय (Gramin Engineer Yojana MP-2022)
Gramin Engineer Yojana MP-2022 ग्रामीण इंजीनियर योजना में प्रशिक्षण की कुल अवधि 90 कार्य दिवस की होती है। तथा प्रत्येक दिवस में 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह भी पढ़ें……
• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑफलाइन लिंक करें, जानिए इससे मिलने वाले लाभ
गांव के इंजीनियर गांव में काम करेंगे (Gramin Engineer Yojana MP-2022)
Gramin Engineer Yojana MP-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ये वो इंजीनियर होंगे, जो गांव के ही होंगे और गांव में ही रह कर काम करेंगे। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पाइप लाइन सुधारना, नल सुधारना आदि का काम यह ग्रामीण इंजीनियर कर पाएंगे। हर गांव में इस तरह के 4 इंजीनियरों को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि आए दिन बेरोजगारी की बात होती है, लेकिन कई बार जब स्किल्स वाले युवा ढूंढने जाते हैं। तो वह नहीं मिलते। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का काम कर रहे हैं, लेकिन इसका काम कांग्रेस की सरकार में धीमा हो गया था। ना जाने किस को ठेका दिया, जो धीरे-धीरे काम कर रहा था। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद फिर से इस दिशा में प्रोग्रेस आई है और हम जल्द ही बेहतर काम करके दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें……
• आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस
• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।