Ek App Kam Anek-2022 “एक एप्प-काम अनेक” वोटर हेल्पलाइन से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना, आधार कार्ड लिंक करना और पते में परिवर्तन करना जैसे काम घर बैठे हो सकेंगे
Ek App Kam Anek-2022 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कलेक्टर ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को घर बैठे सुविधा देने के लिये वोटर हेल्पलाइन एप्प जारी किया गया है। इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन एप्प का ऑपरेशन एक दम आसान है। एक अकेले एप्प से नये वोटर का रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट से नाम हटाने का डिलेशन फार्म-7, वोटर आईडी में करेक्शन के लिये फार्म-8 और इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फार्म-6बी के जरिये किया जा सकता है। ऑनलाइन फार्म सबमिट होने के बाद निर्वाचन आयोग से घर बैठे डाक से प्राप्त किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…….
• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑफलाइन लिंक करें, जानिए इससे मिलने वाले लाभ
कलेक्टर ने बीएलओ (BLO) एवं एसडीएम (SDM) को दिये निर्देश (Ek App Kam Anek-2022)
Ek App Kam Anek-2022 उज्जैन जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी बीएलओ एवं एसडीएम को दिशा-निर्देश दिये हैं कि वे वोटर आईडी एप के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। वोटर लिस्ट से जुड़े कामों के अलावा इस एप के जरिये निर्वाचन के दौरान परिणामों व केंडिडेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस एप को डाउनलोड करने के लिये गूगल प्लेस्टोर पर जाकर ‘Voter Helpline’ टाईप करना होगा और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…….
• आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस
• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस
वोटर हेल्पलाइन एप्प का उद्देश्य (Ek App Kam Anek-2022)
Ek App Kam Anek-2022 वोटर हेल्पलाइन एप्प का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम लोगो को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पढ़ते थे और एक दिन में काम न होने पर बार बार वोटर आईडी कार्ड को बनाने के लिए आना पड़ता है। इसके अलावा कई समस्याओ का सामना करना पड़ता था। कई बार वोटर आईडी कार्ड में गलती होने के कारण कई काम नही हो पाते है। उस गलती को सुधारने के लिए लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ता था। जिन नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड गलत बन जाता था। उसे डिलीट करवाने के लिए भी जाना पड़ता था। इस एप्प के अंतर्गत अब वह आसानी से कही से भी अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें………
• वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करे, आज अभियान शुरु, जानिए पूरी प्रोसेस
• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
ईसीआई (ECI) वोटर एप्प की विशेषताएं (Ek App Kam Anek-2022)
Ek App Kam Anek-2022 ईसीआई (ECI) वोटर एप्प की विशेषताएं इस प्रकार है :-
- यहां लोग अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापित कर सकते हैं
- नए मतदाता पंजीकरण के लिए या एक अलग विधानसभा क्षेत्र में जाने वाले मतदाताओं के लिए, विदेशी मतदाताओं के लिए, मतदाता सूची में विलोपन या आपत्ति, प्रविष्टियों में सुधार और विधानसभा के भीतर स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना।
- चुनावी सेवाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना और इसके निपटान की स्थिति को ट्रैक करना।
- उम्मीदवार मतदाता, चुनाव, ईवीएम और परिणामों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जांच कर सकते हैं।
- मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों के लिए सेवाएं और संसाधन।
- अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम खोजें
- सभी उम्मीदवारों, उनकी प्रोफ़ाइल, आय विवरण, संपत्ति, आपराधिक मामलों की जाँच करें
- मतदान अधिकारियों को ढूंढें और उन्हें कॉल करें: बीएलओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ
- वोट करने के बाद एक सेल्फी क्लिक करें और आधिकारिक मतदाता हेल्पलाइन ऐप गैलरी में प्रदर्शित होने का मौका पाएं।
- प्रतियोगी उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
यह भी पढ़ें…….
• संबल योजना अब नये स्वरूप में संबल 2.0 पोर्टल के रुप में, जानिए इसके लाभ
• किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी
वोटर हेल्पलाइन एप्प से मिलने वाले लाभ (Ek App Kam Anek-2022)
Ek App Kam Anek-2022 वोटर हेल्पलाइन एप्प से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-
- इसके माध्यम से सभी लोग आसानी से वोट देने के लिए वोटर पहचान पत्र का आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदक को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा।
- इसका आवेदन सिर्फ 18 साल एवं उससे अधिक आयु वाले लोग ही कर सकते है।
- अपने वोटर पहचान पत्र द्वारा आवेदक कई सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
- इससे नागरिको का समय और पैसा दोनों ही बच सकेंगे।
- आप इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें……..
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।