Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशE-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड का पैसा आपके खाते...

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड का पैसा आपके खाते में आया कि नही, कैसे चेक करें, जानिए पूरी जानकारी स्टेप-टू-स्टेप

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 आपके खाते में ई-श्रम कार्ड का पैसा आया की नही, आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते है, जानिए पूरी जानकारी स्टेप-टू-स्टेप

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता की आर्थिक सहायता के लिए कोरोना काल में केंद्र सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक राज्यों द्वारा असंगठित क्षेत्रों में कामगार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से सहयोग देने व परिवार के भरण-पोषण के लिए उनके खाते में प्रतिमाह 1000 रूपये महिने की किस्त प्रदान की जाती है। हाल ही में पिछले वर्ष जिन लोगों द्वारा अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया गया था उन्हें जनवरी में पहली किस्त जारी कर दी गयी थी।

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब मजदूर/श्रमिक के विकास और उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना जो मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के मजदूरों/श्रमिकों को भारत सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना पर पात्र माने जाने पर आवेदन के पूर्ण होने के बाद आर्थिक लाभ दिया जायेगा। यह आर्थिक लाभ उन व्यक्तियों को इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा जो ई-श्रम कार्ड योजना पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं। ई-श्रम कार्ड धारकों को हर माह आर्थिक लाभ दिया जाता है जो उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है जिसमे पंजीकृत मजदूर वर्ग को 1000 रुपए /प्रतिमाह के साथ 2 लाख रुपए तक का फायदा होगा।

यह भी पढ़ें……

• भारतीय वायु सेना अग्निवीर में भर्ती की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2023, जानिए आवेदन की पूरी प्रोसेस

ई-श्रम कार्ड बन जाने के बाद मिलने वाले लाभ (E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023)

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड बन जाने के बाद मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-

  • प्रदेश सरकार की और से जारी ई-श्रम कार्ड योजना में पंजीकृत श्रमकार्ड धारकों व उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रूपये के आधार पर दो महीने का 1000 रूपये भत्ते का लाभ दिया जाता है।
  • इसके साथ ही सरकार योजना के माध्यम से लाभार्थियों को पेंशन का भी लाभ प्रदान करवाने की तैयारी भी कर रही है।
  • इस योजना में ई-श्रम कार्ड धारकों के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए चलाई गई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
  • इसके साथ ही योजना में श्रमिकों को आवास निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इस योजना में पंजीकृत मजदूर/श्रमिक की किसी कारण दुर्घटना होने पर या पूरी तरीके से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • ई-श्रम कार्ड के धारकों को आने वाले समय में पेंशन का लाभ दिया जायेगा। साथ ही श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को उनके नवजात के भरण-पोषण के लिए धनराशि दी जाएगी।
  • इतना ही नहीं मजदूरों के बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए भी आर्थिक सहायता भी सरकार प्रदान करेगी।
  • मकान बनाने के लिए भी श्रमिकों को धनराशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें……

• मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें एवं फॉर्म कैसे डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस

ई-श्रम कार्ड के पैसे आपके खाते में आये या नहीं इन पांच तरीके से कैसे चेक करें (E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023)

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड के पैसे आपके खाते में आये या नहीं इन पांच तरीके से चेक करें:-

  • पहला तरीका- लाभार्थी के खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर जब भी खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, तो उसका मैसेज मोबाइल पर आ जाता है, इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज चेक करें।
  • दूसरा तरीका- इसके अतिरिक्त यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक ना होने के कारण आपको मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप अपने बैंक शाखा में जाएँ, वहाँ से आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में पैसे आए है या नहीं।
  • तीसरा तरीका- आप बैंक में ना जाकर भी पासबुक एंट्री मशीन से अपनी पासबुक की एंट्री करवाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी पता कर सकेंगे।
  • चौथा तरीका- यदि आप फ़ोन में पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे या फ़ोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो उनमे भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे।
  • पाँचवा तरीका- आपका खाता जिस भी बैंक में हैं आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें……..

पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन के कथा स्थल का निरीक्षण किया, जानिए कब होगी उज्जैन में कथा

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023

ई-श्रम कार्ड का पैसा बैंक में मिस काॅल से कैसे चेक करें (E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023)

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड का पैसा बैंक में मिस काॅल से इस प्रकार चेक करें:-

बैंक का नाम (Bank Name) missed call number to check balance
STATE BANK OF INDIA 09223766666
BANK OF INDIA 09215135135
BANK OF BARODA  8468001111
DENA BANK 09289356677
PUNJAB NATIONAL BANK 18001805555
UNION BANK 09223008586
CANARA BANK 09015483483
CENTRAL BANK OF INDIA 09222250000
NDIA POST PAYMENT BANK 8424026886
YNDICATE BANK 09664552255

यह भी पढ़ें……..

• उज्जैन में पंचकोशी यात्रा 15 अप्रैल 2023 से शुरु होगी, जानिए इसका महत्व

ई-श्रम कार्ड का पैसा अपने मोबाइल से ऑनलाइन कैसे चेक करें (E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023)

E-Sharm Card Payment Kaise Check Kare-2023 ई-श्रम कार्ड का पैसा अपने मोबाइल से ऑनलाइन इस प्रकार चेक करें:-

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना है

e shram card ka paisa kaise dekhen

  • और इसके बाद ई-श्रम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके ई श्रम कार्ड में दिए हैं।
  • इसके बाद आपके ई-श्रम कार्ड की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, पूरा पता, जिला का नाम व आपके ई श्रम कार्ड में कितने रुपए भेजे गए है सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments