Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशDrone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने...

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 भारतीय किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत के कृषि मंत्रालय की ओर से हाल की गई घोषणा कि गई, है कि किसानों को ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार एससी-एसटी, लघु एवं सीमांत किसानों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता अनुदान के रुप में प्रदान करेगी। वहीं अन्य किसानों 4 लाख रुपये अधिकतम की सब्सिडी दी जाएगी।

 

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों के लिए ड्रोन सब्सिडी योजना क्या है

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट-2022-23 में कृषि क्षेत्र के लिए बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था, कि ड्रोन विकास सरकार की प्रमुख चार प्राथमिकताओं में से एक होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ड्रोन सब्सिडी योजना को शुरू किया है। इस योजना की मदद से किसानों को कम कीमत में खेती के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रोन के लागत मूल्य पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। योजना से जुड़ने के बाद सरकार किसानों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता अनुदान के तौर पर प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें……..

• किसान सोयाबीन की बोवनी कम से कम 100 मिमी यानी 4 इंच वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बुवाई करें, फसल विविधीकरण की ओर रखे कदम

• प्रदेश सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान देगी, किसानों को मिलेगा सीधा

किसानों के लिए ड्रोन से लाभ और इसका उपयोग (Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022)

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों ड्रोन से मिलने वाले लाभ और इसका उपयोग इस प्रकार है:-

  • किसानों को ड्रोन की मदद से कम समय में खेती से सम्बंधित कार्य किया जा सकते हैं।
  • इसकी मदद से किसान बिजाई, कीटनाशकों के छिडक़ाव, सिंचाई कर सकते हैं।
  • 15 मिनट में करीब एक एकड़ जमीन पर कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा सकता है।
  • कीटनाशकों के छिडक़ाव के साथ-साथ बूंद- बूंद सिंचाई भी की जा सकती है।
  • इससे समय और श्रम की बचत होगी।
  • समय बचाकर किसान अपने अन्य कार्यों से धन अर्जित कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
  • एससी-एसटी, लघु एवं सीमांत किसानों को योजना की मदद से अधिकतम 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • अन्य किसानों को अधिकतम 4 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • महिला किसानों को भी इसका लाभ दिया जायेगा।
  • पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
  • आप सब्जियां, फल आदि को बाजारों तक ले जाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसान समूह बनाकर भी किसान ड्रोन पर सब्सिडी ले सकते हैं।
  • किसान समूह को किसान ड्रोन पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
  • लोकप्रिय बनाने बनाने के उद्देश्य से सरकार किसानों को बेहद कम दाम में किसान ड्रोन दे रही है।
  • कृषि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट या कृषि विज्ञान केन्द्रों पर 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी के साथ भी ड्रोन को प्राप्त किया जा सकता है।

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022

यह भी पढ़ें…….

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों को ड्रोन के लिए मिलने वाली सब्सिडी की प्रक्रिया

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 जिस तरह से आप कृषि सम्बंधित अन्य आधुनिक यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं। उसी तरह से आप किसान ड्रोन पर सब्सिडी पाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सब्सिडी की राशि सीधा ही किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दी जाएगी। आवेदन के लिए आपको बैंक की पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, जमीन सम्बंधित दस्तावेज लगाने होंगे।

किसानों को ड्रोन उड़ानें के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण (Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022)

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 किसानों को ड्रोन चलाने के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण सरकार ने पांच कौशल विकास केंद्र चलाए जाएंगे जहां युवाओं को बेरोजगार को ट्रैक्टर , रोटाबेटर और हार्वेस्टर चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सभी केंद्र भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, सागर एवं सतना में उपलब्ध होंगे। और साथ ही यह भी बताया गया है कि छठा कौशल विकास केंद्र इंदौर में खोला जा रहा है। कौशल विकास के इन सभी केंद्रों पर कर लो के साथ ड्रोन उड़ाने एवं उसके रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण रोड निर्माता कंपनी देगी। जिससे किसानों को अपनी खेती के लिए ड्रोन चलाना सिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

• क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 01 जूलाई से होंगे नए नियम लागू, जानिए क्या बदलाव होंगे

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 ड्रोन उड़ानें के नियम

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 ड्रोन उड़ानें के नियम इस प्रकार है:-

  • यदि आपका खेत आबादी वाले क्षेत्र के आसपास है तो आपको ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
  • जिन स्थानों पर हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर हो, वहां भी बिना अनुमति के ड्रोन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
  • ग्रीन जोन में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव नहीं किया जा सकेगा।
  • तेज हवा व खराब मौसम के दौरान ड्रोन को नहीं उड़ा सकते।

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

 आर.टी.ई. (RTE) के तहत प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश 15 जून से, जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

मात्र दस मिनट में एक एकड़ जमीन का छिड़काव (Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022)

Drone Kharidne Ke Liye Milegi Subsidy-2022 कृषि क्षेत्र में किसी उपज का उत्पादन करने के लिए कई स्टेप होते हैं, जैसे निराई, गुड़ाई, सिंचाई, कटाई के साथ ही कीटनाशक छिड़काव भी है जो काफी महत्वपूर्ण है। कीटनाशक छिड़काव नहीं करने पर पूरी फसल तक बर्बाद हो जाती है। अभी किसान कीटनाशक छिड़काव के लिए पेटीनुमा स्प्रे उपकरण से छिड़काव करते हैं। इसमें एक एकड़ क्षेत्र में अगर किसान कीटनाशक छिड़काव करता है तो 3 घंटे तक लग जाते है। साथ ही कीटनाशक से किसान के शरीर पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। वहीं, ड्रोन से इतने ही क्षेत्र में छिड़काव करेगा तो मात्र 10 मिनट में काम पूरा हो जाएगा, साथ ही शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से बचा जा सकता है।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments