Monday, December 23, 2024
Homeदेश-विदेशभारत में नहीं मिलेगी ड्राइवरलेस कार को एंट्री, जानिए पूरी खबर

भारत में नहीं मिलेगी ड्राइवरलेस कार को एंट्री, जानिए पूरी खबर

Driverless Car News India-2024 नितिन गडकरी ने साफ मना कर दिया है कि वह देश में ड्राइवरलेस कारों को आने की अनुमति नहीं देंगे

Driverless Car News India-2024 भारत के केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक में हूँ, ड्राइवरलेस कार की अनुमति नही दूंगा, क्योंकि इससे देशभर के यह 80 लाख ड्राइवरों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगेगा। एक तरफ जहां दुनिया ड्राइवरलेस कार की तरफदारी कर रही है और तकनीक के इस अपडेट वर्जन को अपनाने में लगी है। वहीं, भारत के सड़क एवं परिवहन के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इससे उल्‍टा जवाब दिया है।

Driverless Car News India-2024 उन्‍होंने कहा कि जब तक मैं यहां हूं भारत में ड्राइवरलेस कार को एंट्री नहीं मिलेगी। ट्रांसपोर्ट में तकनीक को सबसे ज्‍यादा पसंद करने वाले गडकरी की यह बात सुनकर हर कोई हैरान है कि आखिर भविष्‍य के वाहन को क्‍यों भारत आने से रोका जा रहा है। लेकिन, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी वजह भी बताई।

यह भी पढ़िए….

नये वर्ष में उज्जैन में बनेगा आईटी पार्क (IT Park), जानिए पूरी जानकारी

ड्राइवरलेस कार की एंट्री भारत में नहीं होगी (Driverless Car News India-2024)

Driverless Car News India-2024 केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया कि भारत में ड्राइवरलेस कार को फिलहाल मैं एंट्री नहीं दूंगा। इसकी वजह देश के 80 लाख ड्राइवरों की नौकरी है। हम नहीं चाहते कि इन 80 लाख परिवारों को बेरोजगार कर दिया जाए। ड्राइवरलेस कार की भारत में कोई जरूरत नहीं है। मैं इस तरह की तकनीक को कभी मंजूरी नहीं दूंगा, जो लोगों के रोजगार को खत्‍म करने का साधन बने। यह कदम लाखों ड्राइवरों को उनकी जॉब से दूर कर सकता है।

यह भी पढ़िए….

• ब्राजील की 51 वर्षीय महिला को भिंड के 30 वर्षीय पुरुष से हुआ प्यार

अमेरिका को दिया करारा जवाब (Driverless Car News India-2024)

Driverless Car News India-2024 केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्‍होंने अमेरिका में दो टूक जवाब दे दिया कि मैं किसी भी कीमत पर भारत में ड्राइवरलेस कार को मंजूरी नहीं दूंगा। हमारे देश में बड़ी संख्‍या में लोग बतौर ड्राइवरी का काम करते हैं और अगर ड्राइवरलेस कार भारत आती है तो उनकी रोजी-रोटी पर खतरा पैदा हो जाएगा। इस तरह की कार को हमारे देश में एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में 12 हजार पटवारियों को किया जाएगा इधर-उधर, जानिए वजह

हमारे देश में लागू हो रही दूसरी तकनीक (Driverless Car News India-2024)

Driverless Car News India-2024 केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत में दुर्घटना पर काबू पाने के लिए दूसरी तकनीकें लागू की जा रही हैं। हमने सभी कारों में 6 एयरबैग जरूरी कर दिए हैं। इसके अलावा सड़कों से ब्‍लैक स्‍पॉट खत्‍म किए जा रहे और वाहनों की बिल्‍ट क्‍वालिटी को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। लेकिन, ऐसी कोई तकनीक को अनुमति नहीं की जाएगी जिससे लाखों लोगों के रोजगार खतरें में आ जाए।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश का सरकारी स्कूल दुनिया में नम्बर-1, लंदन से सीधे हुई घोषणा, जानिए कैसे हुआ चयन

पहले भी किया था विरोध (Driverless Car News India-2024)

Driverless Car News India-2024 केन्द्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी ट्रांसपोर्ट और सड़कों के क्षेत्र में कई नई तकनीकों को सपोर्ट करते हैं। लेकिन ड्राइवरलेस गाड़ियों को लेकर उनका विरोध काफी समय से देखा जा रहा है। पिछले साल भी एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह देश में जब तक हैं, ड्राइवरलेस गाड़ियों को आने की अनुमति नहीं देंगे। इससे देश के कई परिवारों के रोजगार पर संकट आ सकता है।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments