Saturday, June 15, 2024
Homeधार्मिकDhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 मध्यप्रदेश के किस जिले में 23...

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 मध्यप्रदेश के किस जिले में 23 जून को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगेगा, जानिए पूरी जानकारी

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में 23 जून 2023 को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगेगा, हेलिकॉप्टर से होगा आगमन, जानिए क्या व्यवस्था रहेगी

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में बागेश्वर धाम वाले बाबा के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री निमाड़-अंचल के बड़वानी शहर में पधारेंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पिछ्ले माह में उनके दरबार में सपरिवार पहुंचकर बड़वानी आने के लिए निवेदन किया था, जिसे शास्त्री महाराज ने स्वीकार किया है। पंडित शास्त्री 23 जून की दोपहर से 24 जून की सुबह तक रूकेंगे।

यह भी पढ़े…….

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 98.51 प्रतिशत हुआ भुगतान, बाकी बहनों का इस दिन होगा भुगतान

आयोजन को लेकर पुख्‍ता व्‍यवस्‍था (Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023)

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 कैबिनेट मंत्री पटेल ने रविवार दोपहर को प्रेस वार्ता में बागेश्वर महाराज के होने वाले भव्य आयोजन को लेकर जानकारी दी। जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रवचन आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा। वहीं आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर शहर के सकल समाज प्रमुखों ने अपनी सहमति प्रदान की है। आयोजन को लेकर शनिवार रात्रि संकट मोचन हनुमान मंदिर में विभिन्न समाजों की बैठक हुई। इसमें समाजजनों ने विभिन्न व्यवस्थाओं की जवाबदारियां ली।

यह भी पढ़े………

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को मिलगा लाभ, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन

हेलीकाप्टर से होगा आगमन, भव्य स्वागत होगा (Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023)

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 मंत्री पटेल ने बताया कि 23 जून की दोपहर बागेश्वर धाम के महाराज हेलीकाप्टर से बड़वानी आएंगे। धोबड़‍िया तालाब के डीआरपी लाइन मैदान पर हेलीपेड बनाया जा रहा है। वे वाहनों के काफिले के साथ महाराज धोबड़‍िया वाल मार्ग से होकर मां वैष्णोदेवी मंदिर के सामने से लाड़ली लक्ष्मी मार्ग होकर महेंद्र टॉकिज, रोटरी स्कूल, मोटीमाता चौक और कारंजा चौराहा होकर अंजड़ नाका नार्थ एवेन्यु स्थित मंत्री के निवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान रास्तेभर महाराज का द्वार लगाकर और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत होगा।

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023

यह भी पढ़े………

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जिन बहनों को 1 रुपया नही आया वो जल्दी से ये काम कर ले, वरना नही मिलेगा इस योजना का लाभ

रैली निकालते हुए पहुंचेंगे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023)

Dhirendra Krishna Shastri Ka Aagaman MP-2023 पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इस दौरान रैली का भी आयोजन किया जाएगा। धीरेन्द्र शास्त्री शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकालते हुए नार्थ एवेन्यू के छोटे बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचेंगे। यहाँ धीरेन्द्र शास्त्री पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद 23 जून की शाम 6 बजे से धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार शहीद भीमानायक कॉलेज ग्राउंड में लगाया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 24 जून को सुबह करीब 11:00 बजे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बड़वानी से बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। रैली के दौरान जगह जगह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के स्वागत के व्यवस्था की जाएंगी।

यह भी पढ़ें…….

एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk) डालने के लिए कैसे करे आवेदक, जानिए पूरी प्रोसेस

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments