Sunday, June 16, 2024
Homeदेश-विदेशDesi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 देसी गाय के गोबर...

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 देसी गाय के गोबर की राख से बनने वाले ये उत्पाद, सर्दियों में बीमारियों का रामबाण इलाज

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 सर्दियों के सीजन में देसी गाय के गोबर के कंडे से बनने वाली राख  से बनने वाले उत्पाद से कई बीमारियों का रामबाण इलाज होता है

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 गोबर का नाम सुनकर ही ज्यादातर लोग नाक सिकोड़ते हैं लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि प्राचीन काल से ही गाय के गोबर को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर और पवित्र माना जाता आया है क्योंकि गाय के गोबर में अनेक गुणों का समावेश होता है. लोगों को शायद यह भी नहीं पता होगी कि बेकार दिखने वाली इस चीज की देश-विदेशों में भी मांग है. ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गाय के गोबर से बनी राख के अद्भुत गुणों के बारे में बताते हैं। राख का उपयोग प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता आया है क्योंकि यह शरीर की अत्यधिक नमी को अवशोषित कर ठंड को रोकने में मदद करती है. इसलिए ज्यादातर साधु अपने माथे और नाक पर राख का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें……..

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

 किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

खाज-खुजली से राहत (Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022)

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 गाय के गोबर को अच्छे से सुखाकर उसे जलाएं उसके बाद उसकी राख बना लें. फिर मक्खन में 25 ग्राम राख को मिलाकर रख लें और जब भी आपको खाज-खुजली महसूस हो तो इस लेप को तुरंत लगा लें। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

मिर्गी की समस्या से राहत (Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022)

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 अगर आपको मिर्गी की समस्या है तो आप सूखे गोबर की राख को पानी में मिलाकर अच्छे से छान ले। इसका हफ्ते में 2 से 3 बार सेवन करने से आपको मिर्गी की बीमारी से काफी हद तक राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें…….

• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस

ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन (Online) देखें

पेट के कीड़े से छुटकारा (Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022)

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 आजकल ज्यादातर लोग पेट में कीड़े की समस्या से ग्रस्त हैं। जिसके चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे ज्यादा भूख लगना, आलस आना, पेट में दर्द होना, शरीर में खून की कमी होना आदि. तो ऐसे में आप गाय के गोबर की राख को 1 गिलास पानी में 1 चम्मच मिला कर और छानकर 3 से 4 दिन तक सुबह शाम लगातार पिएं, आप कुछ दिनों में ही उक्त समस्या से निजात पा लेंगे।

यह भी पढ़ें……

• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस

देशी गाय के गोबर की भस्म ही भरपुर गुणों की खान हैं (Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022)

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022 अगर आप गौ-भस्म को ध्यान से पढ़ेगें तो पायेंगे कि यह गौ भस्म ( राख ) आपके लिए कितनी उपयोगी है । साधु -संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे । जब गोबर से बनायीं गयी भस्म इतनी उपयोगी है तो गाय कितनी उपयोगी होगी यह आप सोच सकते है । आपको एक लीटर पानी में 10 ग्राम यानि 2 चम्मच भस्म मिलाना है , अच्छी तरह से मिक्स करना हैं उसके बाद भस्म जब पानी के तले में बैठ जाये फिर इस पानी को पीते रहना है । इससे सारे पानी की अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेगा इतने पोषक तत्व । यह लैबोटरी द्वारा प्रमाणित है।

Desi Gay Ke Gobar Ki Rakh Ke Fayde-2022

तत्व रूप / ELEMENT FORM

  • ऑक्सीजन O = 46.6 %
  • सिलिकॉन SI = 30.12 %
  • कैल्शियम Ca = 7.71 %
  • मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
  • पोटैशियम K = 2.61 %
  • क्लोरीन CL = 2.43 %
  • एल्युमीनियम Al = 2.11 %
  • फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
  • लोहा Fe = 1.46 %
  • सल्फर S =1.46 %
  • सोडियम Na = 1 %
  • टाइटेनियम Ti = 0.19 %
  • मैग्नीज Mn =0.13 %
  • बेरियम Ba = 0.06 %
  • जस्ता Zn = 0.03 %
  • स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
  • लेड Pb = 0.02 %
  • तांबा Cu = 80 PPM
  • वेनेडियम V=72 PPM
  • ब्रोमिन Br = 50 PPM
  • ज़िरकोनियम Zr 38

आक्साइड रूप:-

१. सिलिकाँन डाइऑक्साइड –
SIO2 = 64.44%
२. कैल्शियम ऑक्साइड
CaO =10.79 %
३. मैग्नीशियम ऑक्साइड
MgO = 4-37 %
४. एल्युमीनियम ऑक्साइड
AI2O3 = 3.99%
५. फास्फोरस पेंटाक्साइड
P2O5 = 3.93%
६. पोटेशियम ऑक्साइड
K2O = 3.14 %
७. सल्फर ऑक्साइड
SO3 = 2.79%
८. क्लोरीन CL=2.43 %
९. आयरन ऑक्साइड
Fe2O3=2.09%
१०. सोडियम ऑक्साइड
Na2O = 1.35 %
११. टाइटेनियम ऑक्साइड
TiO2 = 0.32%
१२. मैंगनीज ऑक्साइड
MnO = 0.17 %
१३. बेरियम ऑक्साइड
BaO = 0.07 %
१४. जिंक ऑक्साइड
ZnO = 0.03%
१५. स्ट्रोंटियम ऑक्साइड
SrO = 0.03%
१६. लेड ऑक्साइड
PbO = 0.02%
१७. वेनेडियम ऑक्साइड
V2O5 = 0.01 %
१८. कॉपर ऑक्साइड
CuO = 0.01%
१९. जिरकोनियम ऑक्साइड
ZrO2 =52 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. रुबिडियम ऑक्साइड

यह भी पढ़ें…….

आधार कार्ड जानकारी (Aadhar Card) घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस

• मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लाट (भूखण्ड), जानिए इस योजना में कैसे करें आवेदन

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments