Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनCovid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 कोविड-19 टीकाकरण के लिये महा अभियान आज 27...

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 कोविड-19 टीकाकरण के लिये महा अभियान आज 27 जुलाई से

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 प्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड-19 का टीकाकरण के लिए प्रिकॉशन डोज 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों को आज 27 जूलाई से महा अभियान चलाया जाएगा।

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 प्रदेश के उज्जैन जिले में 18 वर्ष की उम्र से अधिक आयुवर्ग के ऐसे सभी पात्र नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महा अभियान आज 27 जूलाई से पूरे जिलें में चलाया जाएगा। जिन्होंने कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज ले ली है और दूसरी डोज लेने के बाद छह माह की अवधिपूर्ण कर ली है, वे सभी कोविड प्रिकॉशन डोज के पात्र हैं। ऐसे सभी लोगों के लिये टीकाकरण का महाअभियान 27 जुलाई को प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ हो रहा है। जिले में प्रिकॉशन डोज का लक्ष्य 54 हजार दो रखा गया है। 54002 हितग्राहियों को कोविड वेक्सीन लगाने के लिये कुल 476 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। उज्जैन शहर में 54 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पात्र व्यक्ति टीका लगवा सकता है।

यह भी पढ़ें…….

• इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में 2800 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रोसेस

• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस

 ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन(Online) देखें

• प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस

कलेक्टर ने प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए अपील की  Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु के पात्र सभी युवाओं से (Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022) कोविड वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव के प्रकरण फिर से आने लगे हैं। इसके मद्देनजर सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगायें। प्रिकॉशन डोज लगाने से सभी लोगों की कोरोना से मुकाबले के लिये इम्युनिटी और अधिक बढ़ जायेगी।

यह भी पढ़ें………

• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस

• ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

उज्जैन शहर में स्थापित किये गये टीकाकरण केन्द्र की सूची (Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022)

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022

 

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि उज्जैन शहर में कुल 54 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। शहर में स्थापित टीकाकरण केन्द्र इस प्रकार हैं- भैरवगढ़ कम्युनिटी हॉल वीर सांवरकर नगर, मोजमखेड़ी, सरस्वती स्कूल पीपली नाका, कम्युनिटी हॉल राधामोहन की गली, संजीवनी खिलचीपुर, बापू नगर, विराट नगर, गायत्री नगर, अतिरिक्त विश्व बैं कॉलोनी, गणेश नगर, इंदिरा नगर शासकीय स्कूल, शिवशक्ति नगर, कम्युनिटी हॉल पटेल नगर, मीणा धर्मशाला, नामदारपुरा, नयापुरा-2, साकड़िया सुल्तान, जीवाजीगंज-1 व 2, पूनमचंद का भट्टा, अ.जा.बस्ती भेरूनाला, हम्मालवाड़ी-1 व 2, कम्युनिटी हॉल अनंतपेठ, संजीवनी हॉस्पिटल जूना सोमवारिया

यह भी पढ़ें……..

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 चेरिटेबल हॉस्पिटल, गीता कॉलोनी गुरूद्वारा, सोंधिया राजपूत धर्मशाला जीवाजीगंज, कुमावत धर्मशाला अवंतिपुरा, स्टेट बैंक बुधवारिया, कम्युनिटी हॉल फिश मार्केट छत्रीचौक, हीरा मिल की चाल, कैंसर युनिट हॉस्पिटल, फाजलपुरा, छत्रीचौक, मिर्ची नाला, सोनी धर्मशाला छत्री चौक, पानदरिबा, कालिदास स्कूल, तिलक स्मृति धर्मशाला, सेठी बिल्डिंग फ्रीगंज, महामना औदिच्य धर्मशाला, यूनानी दवाखाना लोहे का पुल, रेलवे प्लेटफार्म नं-1, रेलवे हॉस्पिटल, रामी माली धर्मशाला, शासकीय स्कूल हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग मकबरा-2, संजीवनी हॉस्पिटल कोट मोहल्ला, नलिया बाखल, चारधाम मंदिर, जयसिंहपुरा, आदर्श राजीव नगर, पुरवैया समाज धर्मशाला, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल, संजीवनी हॉस्पिटल प्रकाश नगर, दवा बाजार, कम्युनिटी हॉल विष्णुपुरा, जाल सेवा निकेतन, वाल्मिकी कम्युनिटी हॉल माधव नगर, झोन-5 देसाई नगर, पंवासा, सेंट थॉमस स्कूल, गर्ल्स मीडिल स्कूल पंवासा, कम्युनिटी हॉल विद्या नगर, आईटीआई गर्ल्स कॉलेज, सहर्ष हॉस्पिटल, निपुण मांगलिक परिसर, आईटीआई बॉयज कॉलेज,

Covid-19 Tikakaran Maha Abhiyan-2022 सिविल हॉस्पिटल माधव नगर, जीडीसी कॉलेज, जेके नर्सिंग होम, कम्युनिटी हॉल विद्या नगर, शास्त्री नगर कम्युनिटी हॉल, रविदास धर्मशाला, मॉडल स्कूल, मित्र नगर, प्रजापत धर्मशाला मित्र नगर, आनंद भवन वेद नगर, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, पानी की टंकी ऋषि नगर, कॉसमोस मॉल, पोलिटेक्निक कॉलेज, दमदमेश्वर महादेव मंदिर, संजीवनी हॉस्पिटल दमदमा, पुलिस लाइन हॉस्पिटल टीम-1 व 2, नेहरू नगर, पंचायतीराज मुद्रणालय।

यह भी पढ़ें……..

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

सोयाबीन की इन टॉप किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान होगा मालामाल

 किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments