Club Foot Clinic Launched-2022 उज्जैन के खुशखबरी है अब उज्जैन में तिरछे पैर वाले बच्चों का अब इलाज अब होगा जिला अस्पताल में, तिरछे पैर वाले बच्चों के लिए विशेष जूते भी पहनाये जायेंगे, क्लब फुट क्लिनिक का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय में किया गया
Club Foot Clinic Launched-2022 यदि पैदा होने के बाद से ही बच्चे के पैर टेढ़े होते हैं, तो यह एक प्रकार का जन्म दोष होता है। इसे क्लब फुट के नाम से जाना जाता है। यह दोष होने पर बच्चे के पैर अंदर या बाहर की ओर मुड़े हुए होते हैं। बच्चे को ऐसा एक या दोनों पैरों में हो सकता है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डीईआईसी केन्द्र में जिला चिकित्सालय में गत दिवस मिरेकल फिट इंडिया द्वारा क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। उक्त क्लिनिक में तिरछे पैर वाले बच्चों का इलाज होगा। अब ऐसे बच्चो को ऑपरेशन के साथ विशेष प्रकार के जुते भी निःशुल्क मिरेकल फिट इण्डिया द्वारा पहनाये या दिये जायेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में क्लिनिक में बच्चों की जांच के बाद चरणबद्ध तरीके से इलाज की जानकारी डॉक्टरों ने परिजनों को दी। क्लब फुट का इलाज तीन चरणों में होता है। पहला चरण कास्टिग, दूसरा चरण टेनोटॉमी और तीसरा चरण ब्रेसिंग का होता है।
यह भी पढ़ें……
• Gehoon Kharidi Me Badlav गेहूँ खरीदी की तिथि को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बदलाव
क्लब फुट का इलाज तीन चरणों में होगा (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 क्लब फुट का इलाज तीन चरणों में होगा, जो इस प्रकार है:-
- पहला चरण कास्टिग,
- दूसरा चरण टेनोटॉमी,
- तीसरा चरण ब्रेसिंग।
जन्म से बच्चे के पैर तिरछे होने लक्षण (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 जन्म से बच्चे के पैर तिरछे होने के लक्षण इस प्रकार है:-
- अगर जन्म के बाद पैर अंदर या बाहर की तरफ मुडे़े हुए नजर आएं।
- शिशु के पंजे उल्टे हों, ये क्लबफुट का गंभीर लक्षण हो सकता है।
- पैर और टांग की लंबाई छोटी नजर आती है तो क्लबफुट हो सकती है।
- पिंंडली की मांसपेशियां अविकसित नजर आएं तो क्लबफुट की समस्या हो सकती है।
- अगर बच्चे के पैर जन्म से टेढ़े हैं तो पैर में आर्क शेप बनी नजर आती है।
- बच्चे की एढ़ी अंदर की ओर मुड़ी हुई होती है, जो कि आर्क शेप बनाती है।
- गंभीर मामलों देखा गया है कि पंजे उल्टे हो सकते हैं।
- प्रभावित पैर और टांग की लंबाई छोटी होती है।
- प्रभावित पिंडली की मांसपेशियां अविकसित हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें……
क्या कारण है बच्चों के पैर जन्म से तिरछे हो जाते है (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 क्लब फुट होने के कारणों का अब तक ठीक-ठीक पता नहीं चलता है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों की वजह से हो सकता है। आमतौर पर लड़कों को लड़कियों की तुलना क्लब फुट का रिस्क दोगुना होता है। जो इस प्रकार है:-
- माता-पिता या परिवार में पहले से किसी को क्लबफुट की बीमारी है, तो बच्चे को भी यह बीमारी हो सकती है।
- क्लबफुट के पारिवारिक इतिहास से संबंधित महिला गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती है, तो बच्चे में इसका जोखिम बढ़ जाता है।
- जन्मजात स्थितियां भी इस बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं।
बच्चों को क्लब फुट की समस्या से कैसे बचाएं (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 बच्चों को क्लब फुट की समस्या से यह सावधानी रख कर बचाएं जो इस प्रकार है:-
- प्रेगनेंसी में शराब, धूम्रपान और अन्य नशीले पदार्थ का सेवन न करें।
- बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें।
- संतुलित आहार लें और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।
- अपने आसपास सफाई का ख्याल रखें और शारीरिक समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
- प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड की जरूरत होती है और उसकी कमी से जन्म दोष हो सकता है। इसलिए फोलिक एसिड की मात्रा डॉक्टर की सलाह पर लेते रहें।
यह भी पढ़ें……..
• किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी
• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• सोयाबीन की फसल 1 माह की होने के बाद क्या करें, क्या ना करें, कृषि विशेषज्ञों के द्वारा सलाह जारी
कार्यक्रम में उपस्थित लोग (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 उक्त कार्यक्रम में मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.पीएन वर्मा, आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ.रौनक एल्ची, श्रीमती विनिशा सोलंकी, श्री आशीष भदौरिया प्रोग्राम मैनेजर मुम्बई तथा उनकी टीम आदर्श दुबे एवं सोनाली सेन, समस्त डीईआईसी स्टाफ, आरबीएएसके चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…….
• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप
मुख्य चिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 मुख्य चिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. संजय शर्मा के द्वारा अपील कि है जिले में प्रति गुरूवार क्लब फुट क्लीनिक का संचालन किया जाता है। मुख्य चिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि जिन बच्चों में तिरछे पैर की समस्या है वे प्रति गुरूवार आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित डीईआईसी केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर, बोहरा वार्ड के पीछे उज्जैन (फोन-073429-90570) में आकर बच्चों का उपचार करवाना सुनिश्चित करें एवं जिन बच्चों को पूर्व में कास्टिग एवं तिरछे पैर के बच्चो का उपचार हो चुका है वे फॉलोअप हेतु डीईआईसी मे उपस्थित हों, ताकि चिंहित बच्चों को मिरेकल फिट इंडिया द्वारा जूते प्रदाय कर लाभ प्रदाय किया जा सकें।
यह भी पढ़ें……
• उर्वरक की कालाबाजारी करनी पड़ी भारी, 6 महिने के लिए जेल भेजने के निर्देश, विक्रेता का गोडाउन तोड़ा
तिरछे पैर को सीधा कैसे करें (Club Foot Clinic Launched-2022)
Club Foot Clinic Launched-2022 तिरछे पैर को सीधा करने के लिए इसे सुनेंरोकेंडम्बल एक हाथ में लेकर शरीर को नीचे झुकाए। अब बॉडी का पूरा वजन दाएं पैर पर शिफ्ट कर दें और बायां पैर बॉडी के पीछ एकदम सीधा करने की कोशिश करें। साथ ही अपना दूसरा हाथ एरोप्लेन विंग्स की तरह सीधा रखें। कुछ सेकेंड तक बॉडी को इस पोजिशन में रखने के बाद बाएं पैर के साथ यह एक्सरसाइज करें।
यह भी पढ़ें…….
• फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• आर.टी.ई. (RTE) के तहत प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश 15 जून से, जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।