Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 वंदे भारत ट्रेन से जुड़ेंगे इंदौर, देवास, उज्जैन एवं फतेहाबाद मुख्यमंत्री सम्राट विक्रमादित्य भवन स्थित नव-निर्मित शिव परिवार मंदिर की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुए शामिल
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में चिंतामण रोड स्थित विद्या भारती के क्षेत्रीय कार्यालय सम्राट विक्रमादित्य भवन स्थित दक्षिण भारतीय द्रविड़ शैली में नवनिर्मित शिव परिवार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। साथ ही शिव परिवार मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् के विक्रमादित्य भवन के समीप प्रस्तावित नवीन भवन निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई शिक्षा नीति आधारित विद्या भारती की पुस्तकों का विमोचन किया।
यह भी पढ़िए….
• बजाज की सीएनजी बाइक आ गई, यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर चलेगी, जानिए पूरी जानकारी
देवी अहिल्याबाई ने संपूर्ण भारत में सनातन संस्कृति का किया अभ्युदय (Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024)
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्या भारती के शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल दक्षिणमुखी हैं और विक्रमादित्य परिसर स्थित नवनिर्मित शिव परिवार मंदिर के दक्षिण द्रविड़ शैली में बना होने पर हर्ष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती वर्ष पर नमन कर उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अहिल्याबाई के खासगी ट्रस्ट की निजी राशि से अहिल्याबाई ने मुगलों द्वारा तोड़े गए काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, द्वारिका आदि मंदिरों को मुगलों के सामने ही पुनर्स्थापित कर सनातन संस्कृति के अभ्युदय की संपूर्ण देश में धारा प्रवाहित की और राष्ट्रीय चेतना का विकास किया।
यह भी पढ़िए…..
• उज्जैन में पीएचई की सहायक यंत्री 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे पकड़ाई, जानिए पूरी खबर
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 गंगा किनारे स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन सुबह पूजन के लिए रामेश्वरम के जल चढ़ाने की परंपरा शुरू कर देवी अहिल्याबाई ने देश को सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधा। यह व्यवस्था आज 300 वर्ष बाद भी निर्बाध रुप से जारी है। उन्होंने भारतीय संस्कृति के हृदय की विशालता का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति सभी का स्वागत करती है।
चिंतामन गणेश मंदिर रोड फोरलेन होगा (Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024)
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच पर से विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि चिंतामन गणेश मंदिर रोड फोरलेन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर को इंदौर स्थित अरविंदो कॉलेज तक 42 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन से कनेक्ट किया जाएगा। क्षेत्रीय विकास, आवागमन सुविधा व ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए उज्जैन-देवास-इंदौर-फतेहाबाद को तेज गति वाली वंदे मेट्रो से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़िए….
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 इससे उज्जैन के साथ आसपास के सभी जिलों का चौमुखी विकास होगा। चिंतामण गणेश रेलवे स्टेशन को नागदा से कनेक्ट कर दिल्ली, मुंबई आदि शहरों से आवागमन की सुविधा का विस्तार सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जैन का संपूर्ण विकास वास्तु अनुसार होगा, जिससे जिले में अनंत काल तक समृद्धता रहेगी।
यह भी पढ़िए….
• उज्जैन में मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया, और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, जानिए जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण (Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024)
Chintaman Road Hoga Four Line Ujjain-2024 इस अवसर पर श्री श्री 1008 महंत योगी पीर रामनाथ जी महाराज, श्री श्री 1008 महंत श्याम गिरी जी महाराज राधे राधे बाबा, श्री रामजी आरावकर, श्री विवेक शेण्ड्ये, श्री अखिलेश मिश्रा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा आदि संगठन सदस्य व जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।