Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशCBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं 12वीं के बच्चों के लिए...

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं 12वीं के बच्चों के लिए परीक्षा को लेकर जरूरी खबर

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षा की डेटशीट आ गई है, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगे

CBSE Date Sheet-2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी। वहीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई की ओर से सभी विषयों को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट cbse.gov.in पर अपलोड है।

यह भी पढ़ें……

• आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस

• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें (CBSE Date Sheet-2023)

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट इस प्रकार डाउनलोड करें:-

  • सबसे पहले आपको cbse.gov.in आधिकारिक वेबसाइट है।
  • सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में जाना है।
  • इसके बाद सीबीएसई एग्जाम डेटशीट 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिससे सीबीएसई डेट शीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसमें सीबीएसई 10th और 12th क्लास का टाइम टेबल चेक कर लेना है।
  • आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें…….

एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk) डालने के लिए कैसे करे आवेदक, जानिए पूरी प्रोसेस

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण समय सीमा में किया जाए- प्रमुख राजस्व आयुक्त

सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा की डेटशीट कैसे तैयार की गई (CBSE Date Sheet-2023)

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा की डेटशीट इस प्रकार तैयार की गई है:-

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड से संबद्ध स्कूल देश के साथ ही विदेशों में भी हैं। ऐसे में सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 10वीं और 12वीं का शेड्यूल तैयार करने में कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। जानिए सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट तैयार करने में किन बातों का ख्याल रखा गया।

  • कक्षा 10वीं और 12वीं, दोनों की सभी प्रमुख विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है। (इससे स्टूडेंट्स को हर परीक्षा की तैयारी करने के लिए अच्छा-खास समय मिल जाएगा)
  • इस बात का ध्यान रखा गया है कि जेईई मेन और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ सीबीएसई 12वीं बोर्ड के किसी भी विषय की परीक्षा की डेट क्लैश न हो।
  • डेटशीट तैयार करते समय करीब 40 हजार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशंस से बचा गया है (CBSE Subjects) इससे किसी भी स्टूडेंट के लिए दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख में नहीं पड़ेगी।
  • सीबीएसई (CBSE) की डेटशीट समय से काफी पहले जारी कर दी गई है। अब स्टूडेंट्स इसके हिसाब से अपना स्टडी शेड्यूल तैयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें………

• वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करे, आज अभियान शुरु, जानिए पूरी प्रोसेस

• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

CBSE Date Sheet-2023

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं के किस दिन कौन सा पेपर रहेगा (CBSE Date Sheet-2023)

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं के किस दिन कौन सा पेपर रहेगा वो इस प्रकार है:-

  • पेंटिंग – 15 फरवरी 2023
  • अंग्रेजी – 27 फरवरी 2023
  • विज्ञान – 04-मार्च 2023
  • होम साइंस – 6 मार्च
  • सोशल साइंस – 15-मार्च 2023
  • संस्कृत – 11 मार्च 2023
  • कंप्यूटर एप्लीकेशंस, आईटी, एआई – 13 मार्च
  • हिन्दी ए/बी – 17 मार्च 2023
  • गणित बेसिक / स्टैंडर्ड- 21 मार्च 2023

यह भी पढ़ें……..

फ्री सिलाई मशीन योजना में यहां करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12वीं के किस दिन कौन सा पेपर रहेगा (CBSE Date Sheet-2023)

CBSE Date Sheet-2023 सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12वीं के किस दिन कौन सा पेपर रहेगा वो इस प्रकार है:-

  • 15 फरवरी, 2023 – इंन्टरप्रिन्योरशिप
  • 16 फरवरी, 2023 – बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), शॉर्टहैंड (हिंदी), फूड न्यूट्रिशन, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस
  • 17 फरवरी – डांस
  • 20 फरवरी – हिंदी इलेक्टिव एंड कोर
  • 21 फरवरी – फूड प्रोडक्शन, डिजाइन, डेटा साइंस
  • 22 फरवरी – अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, आर्टिशियल इंटेलिजेंस, हिंदुस्तानी संगीत, ऑटोमेटिव, हेल्थकेयर, कोस्ट अकाउंटिंग
  • 24 फरवरी, 2023 अंग्रेजी इलेक्टिव व कोर
  • 25 फरवरी – रशियन , मार्केटिंग, ब्यूटी वेलनेस
  • 27 फरवरी – रिटेल, कृषि, मल्टीमीडिया
  • 28 फरवरी – केमिस्ट्री
  • 1 मार्च, 2023 – बंगाली, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट, टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन, मेडिकल डायगनोस्टिक, टेक्सटाइल डिजाइन
  • 2 मार्च, 2023- ज्योग्राफी
  • 3 मार्च 2023 – योग
  • 4 मार्च 2023 हिन्दुस्तानी संगीत वोकल
  • 6 मार्च, 2023- फिजिक्स
  • 9 मार्च, 2023 – लीगल स्टडीज
  • 10 मार्च, 2023 भाषाएं
  • 11 मार्च, 2023 – मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स
  • 13 मार्च , 2023 – फिजिकल एजुकेशन
  • 14 मार्च, 2023 – फैशन स्टडीज
  • 16 मार्च, 2023 – बायोलॉजी
  • 17 मार्च, 2023 – इकोनोमिक्स
  • 18 मार्च, 2023 – पेंटिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, एप्लाइड आर्ट
  • 20 मार्च, 2023 – पॉलिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान)
  • 23 मार्च, 2023- इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस
  • 25 मार्च, 2023 – बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • 29 मार्च, 2023- इतिहास
  • 31 मार्च, 2023- अकाउंटेंसी
  • 1 अप्रैल, 2023 – गृह विज्ञान
  • 3 अप्रैल, 2023 – समाजशास्त्र
  • 5 अप्रैल , 2023 – साइकोलॉजी

यह भी पढ़ें……

• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

 राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑफलाइन लिंक करें, जानिए इससे मिलने वाले लाभ

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments