Tuesday, July 2, 2024
Homedc newsबजाज जल्दी ही सीएनजी (CNG) बाइक लांच करने वाला है, जानिए कब...

बजाज जल्दी ही सीएनजी (CNG) बाइक लांच करने वाला है, जानिए कब लांच होगी सीएनजी बाइक

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज अगले महिने सीएनजी बाइक (CNG Bike) लांच करेगा, पेट्रोल डलवाने का झंझट खत्म, जुलाई में होगी लांचिंग

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 भारत में पेट्रोल गाड़ी से परेशान ओर कम खर्च में चलने वाली सीएनजी बाइक (CNG Bike) जल्द ही लांच होने वाली है। बजाज पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की जगह जल्द आपको इलेक्ट्रिक वाहन या सीएनजी बाइक (CNG Bike) वाहन दिखने वाले हैं क्योंकि सरकार भी इन वाहनों को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन और CNG वाहन पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की अपेक्षा कम प्रदूषण करते हैं और इनका खर्च भी कम आता है जिससे आपका पेट्रोल का पैसा बचता है।

यह भी पढ़िए….

• बजाज ने निकाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो एक बार चार्ज करने पर चलेगा 123 किलोमीटर, जानिए पूरी जानकारी

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 इसलिए अब काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं लेकिन लोगों का ध्यान अभी बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक (CNG Bike) की तरफ जा रहा है। यह सीएनजी बाइक (CNG Bike) पेट्रोल से चलने वाली बाइकों से काफी बेहतर होगी जो काफी कम बजट के साथ बाजार में लांच होने वाली है, यह सीएनजी बाइक (CNG Bike) पेट्रोल का पुरा खर्चा कम कर देंगी, और बजाज कंपनी की यह सीएनजी बाइक (CNG Bike) अगले माह जुलाई में लांच होगी।

सीएनजी बाइक (CNG Bike) का माइलेज एवं इंजन (Bajaj CNG Bike Launching Date-2024)

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज कंपनी की आने वाली सीएनजी बाइक (CNG Bike) में 125 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है, यह इंजन आपको लगभग 7.5 PS की पावर के साथ 8.5 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। इस सीएनजी बाइक (CNG Bike) का माइलेज यह इंजन आपको 50 से 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम रहेगा।

यह भी पढ़िए….

• इस बार श्रावण माह की शुरुआत सोमवार से ओर समापन भी सोमवार से होगा, जानिए कब-कब निकलेगी महाकाल की सवारी

सीएनजी बाइक (CNG Bike) कब लांच होगी (Bajaj CNG Bike Launching Date-2024)

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज की सीएनजी बाइक (CNG Bike) के बारे में जानकारी इंटरनेट पर पिछले साल ही वायरल होने लग गई थी लेकिन इस सीएनजी बाइक (CNG Bike) की लांच करने तारीख की जानकारी किसी को नहीं थी। लेकिन बजाज कंपनी ने अपनी सीएनजी बाइक (CNG Bike) को इसी साल के जुलाई माह में बाजार में लांच करने वाली है।

यह भी पढ़े….

• पैन कार्ड में नाम, सरनेम, जन्मतिथि, पता एवं फोटो कैसे बदलें, जानिए पूरी जानकारी

सीएनजी बाइक (CNG Bike) से मिलने वाले लाभ (Bajaj CNG Bike Launching Date-2024)

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज कंपनी की आने वाली सीएनजी बाइक (CNG Bike) के बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे। बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक (CNG Bike) पेट्रोल से चलने वाली बाइकों की अपेक्षा आपको अधिक माइलेज देगी, और यह बाइक सीएनजी (CNG) से चलेंगी। जो पेट्रोल की अपेक्षा काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। और सीएनजी बाइक पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के मुकाबले काफी कम प्रदूषण करती है जिसकी वजह से यह पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल बाइक है।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, घर-घर रीडिंग वाले मीटर होंगे बन्द

सीएनजी बाइक (CNG Bike) में मिलने वाली डिजाइन (Bajaj CNG Bike Launching Date-2024)

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज की सीएनजी बाइक (CNG Bike) में LED हेडलैंप, नकल गार्ड्स के साथ ब्रेस्ड हैंडलबार, बड़ा फ्यूल टैंक, हील-एंड-टो गियर शिफ्टर, फ्रंट लेग गार्ड, बड़ा टायर हगर और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया जाएगा। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। सस्पेंशन सेटअप के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। सेफ्टी के लिए इस सीएनजी बाइक (CNG Bike) में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) दिया जा सकता है।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सीएनजी बाइक (CNG Bike) की कीमत (Bajaj CNG Bike Launching Date-2024)

Bajaj CNG Bike Launching Date-2024 बजाज की तरफ से इस सीएनजी बाइक (CNG Bike) के बारे में कीमत और दूसरी खास जानकारी नहीं आई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी इसे लगभग 80 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर सकती है।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments