Tuesday, July 2, 2024
Homeदेश-विदेशबजाज ने निकाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो एक बार चार्ज करने पर...

बजाज ने निकाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो एक बार चार्ज करने पर चलेगा 123 किलोमीटर, जानिए पूरी जानकारी

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट इंडिया में हुआ लांच, जानिए इसकी कीमत ओर अन्य सारी जानकारी

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 भारत में बजाज ने बजाज चेतक इलेट्रिक स्कूटर का सस्ता वैरिएंट लांच कर दिया है। बजाज कंपनी का दावा है कि बजाज का चेतक एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 123 किलोमीटर चल सकता है। इसकी कीमत 95 हजार 9 नौ सौ 98 रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अर्बन वैरिएंट से 27,321 रुपए और प्रीमियम वैरिएंट्स से 51,245 रुपए सस्ता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 डीलरशिप पर 15 जून 2024 से उपलब्ध होगा। आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए एवं टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए अपने नजदीकी बजाज शोरूम पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• इस बार श्रावण माह की शुरुआत सोमवार से ओर समापन भी सोमवार से होगा, जानिए कब-कब निकलेगी महाकाल की सवारी

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में क्या मिलेगा? (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024)

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में, अफोर्डेबल मॉडल में ट्रेडिशनल फिजिकल की स्लॉट और कलर्स एलसीडी के बजाय मोनोक्रोम डिस्प्ले मिलता है। इसमें लॉक करने वाले ग्लव बॉक्स वाले अन्य दो ट्रिम्स से अलग, नए मॉडल में डुअल ओपन क्यूबीज हैं।

यह भी पढ़िए….

• शिक्षा विभाग प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले शिक्षकों की पदस्थापना विभाग में खत्म करने का निर्देश दे दिया है

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024)

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 भारत के बाजार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार 9 नौ सौ 98 रुपये है। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा और ओला S1 रेंज जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करता है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• मुख्यमंत्री मां शिप्रा को चुनरी अर्पित करेंगे, जानिए पूरी खबर विस्तार से

बजाज चेतक बैटरी की लाइफ कितनी होती है? (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024)

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नई, पूरी तरह से चार्ज बैटरी पर 123 किलोमीटर की एआरएआई-प्रमाणित रेंज के साथ आता है। इसका मतलब वास्तविक दुनिया में 90 किमी की सीमा है। स्कूटर को 100% तक पहुंचने के लिए चार्जिंग अवधि 4 घंटे, 80% के लिए 2.75 घंटे और 25% के लिए 0.75 घंटे है।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में इस बार समय से पहले पहुंचेगा मानसून, जानिए मध्यप्रदेश में कब से होगी बारिश

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 बैटरी विकल्प (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024)

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज कंपनी अपनी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 123 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने की क्षमता रखती है। यह रेंज प्रीमियम वेरिएंट 126 किलोमीटर से कम और अर्बन वेरिएंट 113 किलोमीटर से कम है और टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है। इन दोनों वेरिएंट की रेंज 73 किमी प्रति घंटा से भी कम है।ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.88kwh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट से छोटी है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर की रेंज तय करने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, घर-घर रीडिंग वाले मीटर होंगे हैं।

5 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ स्पोर्ट्स राइडिंग मोड (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024)

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इकोनॉमी राइडिंग मोड दूसरे वैरिएंट्स वाले ही दिए गए हैं। अगर आप 3,000 रुपए का टेकपेक ऑप्शन लेते हैं तो इसमें आपको स्पोर्ट्स राइडिंग मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फॉलो मी होम लाइट जैसे कुछ अतिरिक्त फंक्शन मिलते हैं। बजाज चेतक 2901 में अर्बन वैरिएंट की तरह आगे ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।

यह भी पढ़िए….

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी और रेंज (Bajaj Chetak Electric Scooter-2024

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2901 में 2.88kWh का बैटरी पैक दिया गाय है, जिसे ARAI द्वारा 123 किमी की रेंज देने के लिए रेट किया गया है। हालांकि, चेतक के अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट की तुलना में, 2901 को 63 किमी प्रति घंटे की कम गति मिलती है।

Bajaj Chetak Electric Scooter-2024 चेतक 2901 में 2.88kWh का बैटरी पैक दिया गया है, वहीं अर्बन वैरिएंट में 2.9kWh और प्रीमियम वैरिएंट में 3.2kWh बैटरी पैक की चॉइस मिलती है। बजाज चेतक 2901 में फुल चार्ज पर 123 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 63kmph है। इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments