Tuesday, July 2, 2024
Homeउज्जैनBadnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 बड़नगर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,...

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 बड़नगर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आयसर ट्रक चोर अंतर्राज्यीय मेवात गैंग का किया पर्दाफाश, करोड़ों का माल जप्त

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 बड़नगर पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने गैंग के दो सदस्य थाना बड़नगर पुलिस की गिरफ्त में, चोरों से 12 आइसर, 01 टाटा ट्रक, 01 माजदा ट्रक, कुल कीमती 2 करोड़ 80 लाख का जप्त किया

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर मनीष मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 19 जूलाई 2022 को गुजरात के अहमदाबाद में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर (मेवात गैंग)  के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एवं कुल 14 ट्रक (कीमती 2 करोड़ 80 लाख रूपये) जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें……

Suicide News-2022 मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री की बहू ने की आत्महत्या

Aayushman Bharat Niramayam MP Yojana-2022 अब गरीब का होगा मुफ्त इलाज, आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’ का लाभ लेकर पाये निःशुल्क उपचार, उज्जैन इन अस्पतालों में होगा निशुल्क इलाज

Online Admission for 2022-23 शैक्षणिक-सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से शुरु होगी

घटना का की पूरी जानकारी (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 दिनांक 14 जून 2022 को फरियादी द्वारा अपना डम्फर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर से थाना बडनगर में अपराध क्र. 345 / 2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 पुलिस ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरी हुए डम्फर को ले जाते समय उसके साथ-साथ एक ब्रेजा कार के चलने की जानकारी प्राप्त हुई। विवेचना के दौरान ब्रेजा कार की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त ब्रेजा कार राजस्थान निवासी के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात हुई। पुलिस टीम द्वारा संदेही की जानकारी प्राप्त करने पर संदेही के अहमदाबाद में होने की जानकारी प्राप्त हुई। दिनांक 19 जूलाई 2022 को दो संदेही व्यक्ति को अहमदाबाद से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अहमदाबाद की अलग-अलग पार्किंग में कुल 14 ट्रक खड़े करना बताया, जिस पर संदेही व्यक्ति की निशादेही से कुल 14 ट्रक जप्त किये गये एवम् एक अन्य साथी आरोपी निवासी राजस्थान को भी गिरफ्तार किया गया।

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022

यह भी पढ़ें…….

Supreme Court Big Decision MP Panchayat Elections मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Shree Sakal Panchal Sutar Samaj News-2022 श्री सत्यनारायण एवं भगवान विश्वकर्मा मंदिर पांचाल पर पांचाल सुतार समाज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ आयोजन

Big News of Ujjain Police-2022 नागदा के आदतन अपराधी का मकान दो बार किया गया धराशाही किया, मकान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये

अपराधियों का वारदात का तरीका (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 यह गैंग दो हिस्सो में कार्य करता है। गैंग का एक हिस्सा ट्रक चोरी करता है तथा दूसरा हिस्सा चोरी के उन ट्रकों को अहमदाबाद, सूरत, नडियाड आदि क्षेत्र में बेच देता है। गिरफ्तार व्यक्ति चोर गैंग का सरगना है, जिसके पास सिल्वर रंग की ब्रेजा कार है। यह अपने दो-तीन साथियों के साथ अहमदाबाद से शाम के समय इंदौर तरफ रवाना होते थे। रात करीब 11:00 से 01:00 के बीच यह लोग किसी भी स्थान पर खड़े आयसर ट्रक को रैकी कर मौका पाकर मास्टर चाबी से चालू कर सीधे अहमदाबाद रिंग रोड की किसी भी पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर देते थे। चोरी के वाहन ठिकाने लगाने वाले गैंग के सदस्य चोरी के ट्रक अपने कब्जे में लेकर उसका पूरा कायाकल्प रंगरोगन कर देते थे। फिर यह गैंग ऐसे ग्राहक तलाश करता था, जो वाहन की वास्तविक कीमत एक बार में चुका पाने में सक्षम नहीं होते। गैंग ऐसे ग्राहकों को वास्तविक कीमत की आधी पौनी राशि प्राप्त कर लेते और ट्रक ग्राहक को दे देते।

पैसा पूरा चुकाने के बाद नाम ट्रांसफर कराने का तय किया जाता था। इस प्रकार यह गैंग चोरी के आयसर ट्रक 7 से 8 लाख रूपये में बिना दस्तावेजों के बेच देते थे। गुजरात में आयसर ट्रक की अधिक मांग होने से यह गैंग मुख्य रूप से आयसर ट्रक की चोरी करता था। इसके अतिरिक्त गैंग के मूल निवास मेवात क्षेत्र में अवैध खनन में डंफर की मांग होने से यह गैंग डंफर भी चोरी कर लेता था। चोरी के डंफर आसानी से बिना कागजात अवैध खनन के काम में उपयोग किये जाने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें……..

New Sambal Yojana 2.0 संबल योजना 2.0 अब श्रमिकों के संकट के समय में सहारा देने वाली पहले से भी अधिक जनहितैषी अदभुत योजना बनी

Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana-2022 मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में छात्र छात्राओं को कई लाभ, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhymantri Swarojgar Yojana-2022 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें जानिए, लाखों का ऋण कैसे प्राप्त करें।

वारदात करने का क्षेत्र (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 ट्रक चोर गिरोह पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र में ट्रक चोरी करता था। माह दिसंबर में इस गैंग का एक व्यक्ति चोरी के आयसर ट्रक सहित उ.प्र. के खुर्जा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। इसके बाद गिरोह द्वारा राजस्थान, म.प्र. व गुजरात में ट्रक चोरी करने लगे। सरगना से पूछताछ में माह जनवरी से जून तक की अवधि में राजस्थान, म.प्र. व गुजरात से अब तक करीब 20 ट्रक व 02 डंफर चोरी करना स्वीकार किया गया। सरगना द्वारा थाना बडनगर से डंफर चोरी करना भी स्वीकार किया गया है। डंफर की बरामदगी व अन्य ट्रकों की बरामदगी व अहमदाबाद स्थित चोरी के वाहन ठिकाने लगाने वाली गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से गिरफ्तार आरोपी का 07 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022

पुलिस के द्वारा जप्त किया गया माल (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 पुलिस के द्वारा जप्त किया गया माल इस प्रकार है:-
1. कुल 12 आयसर ट्रक,
2. 01 टाटा ट्रक
3. 01 स्वराज माजदा ट्रक जप्त किया गया है, कुल कीमती दो करोड़ अस्सी लाख रुपये।

विवेचना से यह स्पष्ट हुआ है कि जप्त ट्रकों में से 01 आयसर ट्रक थाना बडनगर, 01 आयसर ट्रक थाना महाकाल उज्जैन, 02 आयसर ट्रक थाना आजाद नगर इंदौर, 02 आयसर ट्रक थाना चंदन नगर इंदौर से चोरी किये गये हैं। जप्त अन्य ट्रकों के संबंध में भी म.प्र. गुजरात व राजस्थान के थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें…….

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Launch News-2022 लाड़ली लक्ष्मियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा, मुख्यमंत्री ने कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की

Big News of Ujjain Police-2022 नागदा के आदतन अपराधी का मकान दो बार किया गया धराशाही किया, मकान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये

इन पुलिस अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका (Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022)

Badnagar Police Ne Kiya Bada Khulasa-2022 निरीक्षक मनीष मिश्र, उनि सुरेन्द्र गरवाल, सउनि शेतान सिंह डिन्डोर, सउनि मानसिंग वास्केल, प्र.आर. प्रभूलाल मुनिया, मुकेश मीणा, आर महेश मोर्य, मोतीलाल वर्मा, अशोक चौहान हरिश चौहान, नितेश रायकवार, रूपेश पर्ले, मुकेश नागर, संदीप बामनिया, सैनिक गोवर्धन डाबी, रूपसिंह भाटी की सराहनीय भूमिका रही।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments