Saturday, June 15, 2024
Homeधार्मिकBaba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 बाबा महाकाल को केसरयुक्त रंग का...

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 बाबा महाकाल को केसरयुक्त रंग का जल अर्पित कर प्रतीकात्मक रुप से मनाया गया रंग पंचमी का त्यौहार, जानिए पूरी जानकारी

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से की बाबा महाकाल की भस्म आरती, प्रशासन, पुलिस एवं मंदिर प्रशासन का अमला रहा मुस्तैद, हर्षोल्लाह उमंग और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रंग पंचमी का त्यौहार

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रंग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा हैं। बाबा महाकाल को भक्तिभाव से एक लोटा केसरयुक्त रंग का जल अर्पित कर प्रतीकात्मक रूप से रंगपंचमी का त्यौहार मनाया गया। भस्म आरती के दौरान प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशासन का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा भस्म आरती की व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की गई। मन्दिर प्रशासक श्री मृणाल मीना द्वारा भी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी के आपसी समन्वय से भस्म आरती का सुव्यवस्थित संचालन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती के दौरान बेहतर बैठक व्यवस्था रही। गर्भगृह में अनावश्यक प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत सीमित संख्या में पुजारीयों को प्रवेश दिया गया।

यह भी पढ़े….

• सिंहस्थ 2028 से पहले क्षिप्रा नदी की शुद्धि के लिये कार्य योजना तैयार करें– मुख्यमंत्री

रंग पंचमी पर्व पर परम्परा के सम्यक निर्वहन के लिए भस्मार्ती में 01 लोटा केसरयुक्त जल भगवान महाकाल को अर्पण किया गया (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार रंग पंचमी पर्व पर परम्परा के सम्यक निर्वहन के लिए भस्मार्ती में 01 लोटा केसरयुक्त जल भगवान महाकाल को अर्पण किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् और सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग के उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।

यह भी पढ़े……

• पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी

रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकें (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी प्रकार का रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकें इसके लिए श्रद्धालुओं की विनम्रता पूर्वक जांच उपरांत ही, श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया। समस्त द्वारों पर कार्यरत निरीक्षक और सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं के साथ विनम्र एवं सौजन्यता पूर्वक व्यवहार बनाए रखकर, श्रद्धालुओं की सतत् जांच करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़े….

• आरटीई के तहत अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये समय-सारणी जारी, जानिए पूरी जानकारी

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि एवं मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर के पुजारी, सेवक, अपने साथ लाए जाने वाले सामान की स्वयं जांच कराकर मंदिर में प्रवेश होगा (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि एवं मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर के पुजारी, सेवक, अपने साथ लाए जाने वाले सामान की स्वयं जांच कराकर मंदिर में प्रवेश लिया। मंदिर कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों ने भी कैमरो के माध्यम से समस्त द्वारो एवं सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र की सतत निगरानी की। भस्म आरती से पूर्व प्रशासक महाकाल मंदिर श्री मीणा द्वारा समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उनका क्रियान्वयन करने की निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़े…..

• मध्यप्रदेश के 6 शहरों को परिवहन सुविधा के लिये 552 पीएम ई बसें मिली, जानिए पूरी जानकारी

रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी रहेंगे तैनात (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दृष्टिगत मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गईं हैं। 30 मार्च को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 तक तहसीलदार घट्टिया श्री प्रकाश परिहार औ अपर तहसीलदार उज्जैन श्री राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अनुविभागीय दंडाधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन और तहसीलदार कोठी महल श्री शेफाली जैन और दोपहर 2:00 बजे से मंदिर के पट बंद होने तक डिप्टी कलेक्टर सरिता लाल और नायब तहसीलदार कोठी महल श्री दरियाव सिंह भुर्रा की ड्यूटी लगाई गई हैं।

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024

यह भी पढ़े….

• मध्यप्रदेश को 10,405 करोड़ लागत की 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मिलेंगी सौगात

कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर के ध्वज चल समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 परंपरा अनुसार 30 मार्च को रंग पंचमी पर्व के अवसर पर श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर ध्वज चल समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 अधिकारियों ने चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर एसपी ने महाकाल मंदिर से तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छतरीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा रूट का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े…..

• लाडली बहना योजना में नाम जुड़वाने के लिए आया बड़ा अपडेट

अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश (Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024)

Baba Mahakal Rang Panchami Ujjain MP-2024 कलेक्टर श्री सिंह ने चल समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी और नगर निगम को चल समारोह के मार्गों पर पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ अपने अमले को भी तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली के तारों और खम्बो के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महाकाल मंदिर प्रशासक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी श्री जयंत सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments