Sunday, June 16, 2024
Homeउज्जैनBaba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 उज्जैन में आज बाबा महाकालेश्वर की...

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 उज्जैन में आज बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी, बाबा महाकाल अपने भक्तों को छह स्वरूपों में दर्शन देंगे

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 प्रदेश की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज शाही सवारी निकलेगी, बाबा महाकालेश्वर अपने भक्तों को छः स्वरूपों में दर्शन देंगे, पालकी में श्री चन्द्रमोलेश्वर विराजित रहेंगे

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आज 22 अगस्त को श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में छठे सोमवार आज शाम 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर शाही सवारी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलेश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर की सोमवार 22 अगस्त को शाही सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी देंगे।

यह भी पढ़ें……

• विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही मिलेंगे- मुख्यमंत्री

• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी मार्ग (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 बाबा महाकालेश्वर नगर भ्रमण करते समय श्री चन्द्रमोलेश्वर जी की पालकी अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहार वाड़ी, हरसिद्धीपाल से रामघाट पहुचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन के बाद शाही सवारी रामानुजकोट, बंबई वाले की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, खाती समाज का श्री जगदीश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा, तेलीवाडा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर पर पहुचेगी। जहाँ सिंधिया स्टेट द्वारा पररम्परानुसार पालकी में विराजित भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन किया जायेगा। उसके बाद सवारी पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला, महाकाल चौराहा होते हुए पालकी मंदिर परिसर में पहुचेगी।

यह भी पढ़ें……..

• किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त कब आएगी, जाने पूरी जानकारी

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 बाबा महाकाल की शाही सवारी पर स्थानीय अवकाश

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 आज महाकालेश्वर भगवान की अन्तिम एवं शाही सवारी आज सोमवार 22 अगस्त को कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार 22 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं तिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने आगामी गुरूवार 6 अक्टूबर को दशहरे के दूसरे दिन जिले की नागदा, महिदपुर, घट्टिया एवं खाचरौद तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह कलेक्टर ने मंगलवार 25 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन उज्जैन, खाचरौद, बड़नगर, तराना, नागदा, महिदपुर एवं घट्टिया तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

• क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 01 जूलाई से होंगे नए नियम लागू, जानिए क्या बदलाव होंगे

• प्रदेश सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान देगी, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

कलेक्टर और. पुलिस अधीक्षक ने किया सवारी मार्ग का निरीक्षण (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 कल रविवार को कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने 22 अगस्त को भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली शाही सवारी के मद्देनजर शाही सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया रविवार 21 अगस्त की रात्रि में पूरे मार्ग की बेरीकेटिंग कर दी जाएगी। कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि सवारी में चलने वाली भक्त मंडलियों के लिए चार विभिन्न रंगों में ड्रेस कोड निर्धारित की गई है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उज्जैन आना प्रस्तावित है । निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

4 लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना, 2 हजार से जवान रहेंग तैनात (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 प्रशासन ने श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी। आज 22 अगस्त सोमवार को शाही सवारी 7 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग से निकलेगी। इसमें चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान हैं। इस बार श्रावण मास के पांचों सोमवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु आए थे। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

अनुमान है कि शाही सवारी में भी श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सालों से अधिक ही रहेगी। दो साल बाद शाही सवारी पारंपरिक मार्ग से निकल रही है। सामाजिक संस्थाएं मंच लगाकर भगवान का स्वागत करेंगी। इंतजामों को लेकर लगातार बैठकें की जा रही हैं। सवारी में 70 भजन मंडलियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें…….

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों

शाही सवारी में यह है खास Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 शाही सवारी में यह है खास:-

  • 07 किलोमीटर लंबा है शाही सवारी मार्ग।
  • 06 घंटे छाएगा भक्ति का उल्लास।
  • 06 रूप में दर्शन देने निकलेंगे भगवान महाकाल।
  • 70 दल शामिल शामिल होंगे शाही सवारी में।
  • 05 बैंड मधुर स्वरलहरी बिखेरते निकलेंगे।
  • लगभग 2000 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान।

शाही सवारी पर यातायात के लिए यह रहेगा प्रतिबंधित क्षेत्र (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 शाही सवारी पर यातायात के लिए यह रहेगा प्रतिबंधित क्षेत्र इस प्रकार है:-

  • हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • बेगमबाग टर्निंग से यादव धर्मशाला तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • सीमेंटेड मार्ग से भारत माता मंदिर तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • जयसिंहपुरा से चारधाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • दानीगेट से रामानुज कोट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • गुदरी चैराहा से कहारवाडी से होकर रामघाट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • गोपाल मंदिर से गुदरी चौराहा तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • महाकाल घाटी चौराहा से महाकाल मंदिर तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • तेलीवाड़ा से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • कंठाल से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • छत्री चौक से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • बियावानी से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • नरेन्द्र टाकीज से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • निकास चौराहे से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • क्षीरसागर टर्निंग से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • भार्गव तिराहे से टंकी चैक तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • केडी गेट से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • शंकराचार्य से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • तोपखाने से लोहे का पुल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
  • गधापुलिया से इंटरपिटीशन तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।

यह भी पढ़ें……..

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, जानिए पूरी जानकारी

किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस

सिंधिया परिवार की विशेष पूजा (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 प्रत्येक वर्ष एवं नियमानुसार सिंधिया राजघराने से परिवार का कोई भी सदस्य सवारी में शामिल होता आया है। इस साल भी सिंधिया घराने से बाबा के दरबार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सोमवार शाम 05:00 बजे राम घाट स्थित भगवान महाकालेश्वर के पूजन में शामिल होंगे। और विधि विधान से बाबा महाकालेश्वर का पूजन करेंगे। सिंधिया जी के आने कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।  सवारी मार्ग व मंदिर तक पहुंचने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। सुगमता से श्रद्धालुओं को दर्शन हो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खास तैयारियां की गई है।

यह भी पढ़ें………..

आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने का महा अभियान, युवाओं की भागीदारी करें सुनिश्चित- सीईओ राजन

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

 किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन

शाही सवारी में आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग व्यवस्था (Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022)

Baba Mahakal Ki Shahi Sawari Ujjain-2022 शाही सवारी के लिए उज्जैन शहर को मुख्य पांच मार्ग आपस में जोड़ते है। इंदौर-सांवेर रोड से आने वाले हरिफाटक ब्रिज के के पास पार्किंग एवं वहीं से यू टर्न लेकर लाल पुल के नीचे से कर्क राज मंदिर पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। नागदा बड़नगर बायपास रोड साइड से आने वाले कार्तिक मेला ग्राउंड की पार्किंग जो कि शिप्रा नदी किनारे दत्त अखाड़े के पास है। वहां वाहन पार्क कर सकेंगे।

आगर मार्ग, मक्सी मार्ग, देवास मार्ग से आने वाले लोग कार्तिक मेला और कर्कराज दोनो जगह वाहन पार्क कर सकते हैं। शहर के बीच व अन्य मार्गो से होते हुए, साथ ही उज्जैन के दोनों रेल्वे स्टेशन व बस स्टॉप के श्रद्धालू यात्री लोकल वाहन से मंदिर के 100 मीटर क्षेत्र की दूरी तक जा सकेंगे, और वहां से पैदल मंदिर व सवारी मार्ग तक पहुंचेंगे।

हर एक रास्ते पर चिन्हित साइंग लगाए गए है। अनाउंसमेंट किया जाना है, जो मार्ग से भटकने नहीं देगा। ट्रैफिक होमगार्ड, पुलिस बल, स्काउट गाइड, आर्मी स्टूडेंट, कोटवार, चौकीदारों, वोलेंटियर्स व नगर सुरक्षा समिति की तैनाती चप्पे चप्पे पर की गई है। बात सुरक्षा की करें तो DRONE, CCTV, CONTROL ROOM से भी निगरानी रखी जा रही है।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments