Saturday, July 6, 2024
Homeउज्जैनAmrit Bharat Station Yojana-2023 उज्जैन संभाग के 10 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे,...

Amrit Bharat Station Yojana-2023 उज्जैन संभाग के 10 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे, इसके अलावा प्रदेश में 70 विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेंगे

Amrit Bharat Station Yojana-2023 अमृत भारत स्टेशन स्कीम में उज्जैन संभाग के 10 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, इसके अलावा प्रदेश के 70 रेलवे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बनेंगे

Amrit Bharat Station Yojana-2023 मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग में अमृत भारत स्टेशन स्कीम में प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे। इनमें 10 रेलवे स्टेशन उज्जैन संभाग के भी शामिल हैं। उज्जैन संभाग के जो 10 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे, उनमें उनमें उज्जैन, नागदा, खाचरौद, देवास, मक्सी, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर एवं शुजालपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य को रेल बजट 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ आवंटन मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें………..

• शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम 18 फरवरी को, शिप्रा तट पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा

• किसानों को 55 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी, जानिए सब्सिडी प्राप्त करने की पूरी जानकारी

उज्जैन सहित सात रेलवे स्टेशन की फिजिबिलिटी स्टडी शुरू (Amrit Bharat Station Yojana-2023)

Amrit Bharat Station Yojana-2023 मध्यप्रदेश के भोपाल, सिंगरौली, खजुराहो, बीना, जबलपुर, सतना और उज्जैन रेलवे स्टेशन का टेक्नो इकानॉमिक्स फिजिबिलिटी अध्ययन शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2014 से 971 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया गया। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के स्टॉल 47 रेलवे स्टेशन में खोलने की योजना है।

यह भी पढ़ें………

कुंडली में मंगल दोष हो तो विवाह के पहले कर लें ये 10 उपाय, जानिए क्या

Amrit Bharat Station Yojana-2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रूपये से वर्ष 2023-24 का आवंटन 13607 करोड़ रूपये है जो 21.5 गुना अधिक है। इस बजट आवंटन से मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं एवं अधो-संरचनात्मक कार्यों के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी। मध्यप्रदेश में वर्तमान में 86 हजार 336 करोड़ रूपये की लागत के 40 रेल प्रोजेक्ट में 6,759 किलोमीटर के कार्य चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें………….

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

• प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रदेश में कहां-कहां बनेंगे विश्वस्तरीय 80 रेलवे स्टेशन जानिए (Amrit Bharat Station Yojana-2023)

Amrit Bharat Station Yojana-2023 अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय स्तर के बनेंगे। इनमें अकोदिया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बानापुरा, बरगवाँ, ब्यौहारी, बेरछा, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, बिजुरी, बीना, ब्यावरा-राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवाड़ा, गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, जुन्नारदेव, करेली, कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खाचरौद, खजुराहो, खण्डवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मण्डला फोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर, मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पाण्ढुर्णा, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुठियाई, साँची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शामगढ़, श्योपुरकलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सीहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और विक्रमगढ़ आलोट शामिल हैं।

Amrit Bharat Station Yojana-2023

यह भी पढ़ें………….

ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर कार्यवाही कर क्राइम ब्रांच कार्यवाही कर आवेदक के 01 लाख 24 हजार 564 रूपये रिफंड करवाए

• गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा

भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास 100 करोड़ की लागत से हुआ (Amrit Bharat Station Yojana-2023)

Amrit Bharat Station Yojana-2023 उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की लागत से भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास किया जा चुका है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिये 535 करोड़ रूपये का टेण्डर पारित हो चुका है। इंदौर के लिये 340 करोड़ और खण्डवा रेलवे स्टेशन के लिये 300 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments