Monday, December 23, 2024
Homeदेश-विदेशआधार कार्ड की पुरानी फोटो मिनटों में बदलें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

आधार कार्ड की पुरानी फोटो मिनटों में बदलें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 क्या आप अपने आधार कार्ड की फोटो बदलना चाहते हो तो बस कुछ मिनटों में आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदल सकते है, जानिए पूरी जानकारी

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आप अपने आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलना चाहते हो तो बस कुछ मिनटों में आधार कार्ड की फोटो बदल सकते हो। सबसे पहले आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार में फोटो कैसे बदलें। आधार कार्ड सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेज़ माना जाता है। इसमें कार्ड होल्डर का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा दोनो होता है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि किसी व्यक्ति को आधार में कोई जानकारी अपडेट करनी पड़े। आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं एक तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर करें।

यह भी पढ़िए…..

• घर बैठे अपने मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड में अपडेट करें, जानिए मोबाइल के अपडेट करने के आसान तरीके

आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित जरुरी जानकारी (Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024)

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित जरुरी जानकारी इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने (Aadhaar Card Photo Change) के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं
  • आपको फोटोग्राफ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि कार्यपालक वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर फोटो क्लिक करता है
  • आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है
  • आप आधार कार्ड रसीद में प्रदान की गई URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं
  • स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

आधार कार्ड की पुरानी फोटो ऑनलाइन कैसे बदलें (Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024)

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आधार कार्ड की पुरानी फोटो ऑनलाइन इस प्रकार बदलें:-

  • सबसे पहले, UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर “My Aadhar” सेक्शन में जाएं, फिर “Get Aadhaar” के नीचे “Book an Appointment” पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक पेज दिखाई देगा जहां आपको अपने शहर और स्थान का चुनाव करना होगा। इसके बाद “Proceed To Book Appointment” पर क्लिक करें।
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद “Generate OTP” पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे निर्धारित स्थान पर भरें और “Verify OTP” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर, नाम, राज्य, शहर, और आधार सेवा केंद्र का चुनाव करना होगा। सारी जानकारी सही-सही भरें और “Next” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर, “Photo/Biometric (Photo Iris Fingerprint)” विकल्प पर टिक करें और “Next” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने अपॉइंटमेंट का टाइम और तारीख चुन सकते हैं। समय और तारीख चुनने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी की जांच करें। अगर सब कुछ सही है, तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • “Submit” करने के बाद, आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा। दी गई तारीख और समय पर आधार सेवा केंद्र पर पहुंचें और अपने आधार कार्ड की फोटो को अपडेट करवा लें।
  • अपॉइंटमेंट की प्रिंट आउट कॉपी जरूर लेकर जाएं, ताकि वहां कोई समस्या न हो।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

आधार कार्ड की पुरानी फोटो आधार सेंटर पर जाकर कैसे बदलें (Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024)

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आधार कार्ड की पुरानी फोटो आधार सेंटर पर जाकर इस प्रकार बदलें:-

  • आपको सबसे पहले वहां पर फॉर्म दिया जाएगा, जिस फार्म में आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • उसके बाद उस फॉर्म को आपको आधार केंद्र पर जमा करना होगा, फिर आपकी बायोमेट्रिक ले जाएगी।
  • फिर आपको एक लाइफ वेब कैमरा द्वारा फोटो क्लिक कर दिया जाएगा।
  • फिर आपसे आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ₹50 आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
  • आधार अपडेट के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दिया जाता है।
  • इसमें आपका एनरोलमेंट आईडी होता है, जिसका उपयोग करके आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी अब इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च नही करेगी, जानिए पूरी वजह

आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने के बाद नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024)

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने के बाद नया आधार कार्ड इस प्रकार डाउनलोड करें:-

  • स्टेप-1 आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए, यहां क्लिक करें।
  • स्टेप-2 अब ‘My Aadhaar’ के विकल्प को चुनें।
  • स्टेप-3‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा, उसमें अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी डालें।
  • स्टेप-5 कैप्चा भरें और ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-6 आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP हासिल होगा, उसे दर्ज करें। मास्क्ड आधार लेने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • स्टेप-7 अब ‘Verify & Download’ पर क्लिक कर अपने आधार का PDF डाउनलोड करें।

यह भी पढ़िए…..

• जल्द शुरू होगा 100 करोड़ की लागत के श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण कार्य

आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित प्रश्नोत्तर (Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024)

Aadhar Card Ki Photo Kaise Badle-2024 आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 आधार कार्ड में मेरी फोटो कितने दिनों में अपडेट हो जाएगी?
उत्तर- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार, आपके अपडेट कराने के बाद आपका फोटो 90 दिनों के भीतर आधार कार्ड में बदल जाएगा।

प्रश्न-2 क्या आधार कार्ड में मेरी तस्वीर बदलना अनिवार्य है?
उत्तर- यह महत्वपूर्ण है कि आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी सही और अपडेटेड हों। इसलिए, अपनी तस्वीर को भी अपडेट करना उचित है।

प्रश्न-3 आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर- आधार कार्ड में अपनी तस्वीर अपडेट करने के लिए आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।

प्रश्न-4 आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के क्या शुल्क हैं?
उत्तर- आधार कार्ड में अपनी फोटो को अपडेट करने का शुल्क 100 रु. है। ये शुल्क यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

प्रश्न-5 क्या मैं आधार कार्ड में अपनी तस्वीर ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूं?
उत्तर- नहीं, आप केवल अपनी डेमोग्राफिक जानकारी के अलावा (जैसे नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको आधार नामांकन / अपडेट सेंटर पर जाना होगा।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments