Saturday, June 15, 2024
Homeदेश-विदेशAadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड की पुरानी फोटो...

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड की पुरानी फोटो मिनटों में करें चेंज, जानिए पूरी प्रोसेस

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आप अपने आधार कार्ड की फोटो बदलना चाहते हो तो बस कुछ मिनटों में आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदल सकते है, जानिए पूरी जानकारी

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आप अपने आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलना चाहते हो तो बस कुछ मिनटों में आधार कार्ड की फोटो बदल सकते हो। सबसे पहले आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार में फोटो कैसे बदलें। आधार कार्ड सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेज़ माना जाता है। इसमें कार्ड होल्डर का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा दोनो होता है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि किसी व्यक्ति को आधार में कोई जानकारी अपडेट करनी पड़े। आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं एक तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर करें।

यह भी पढ़ें……

अपने मोबाइल से दर्ज करें e-FIR, इन मामलों में होगी e-FIR दर्ज, जानिए पूरी प्रोसेस

बीस दिन में 24 करोड़ चीनी नागरिक कोरोना संक्रमित, अस्पतालों में नही मिल रही है जगह, लाशों का लगा ढेर

आधार कार्ड की फोटो बदलने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23)

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड की फोटो बदलने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने (Aadhaar Card Photo Change) के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं
  • आपको फोटोग्राफ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि कार्यपालक वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर फोटो क्लिक करता है
  • आधार में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है
  • आपआधार रसीद में प्रदान की गई URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं
  • स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है।

यह भी पढ़ें…….

वर्ष 2023 की मकर संक्रांति दो दिन, मकर संक्रांति पर विशेष, संक्रांति के बाद शुरू हो जाएगा विवाह मुहूर्त

क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर एवं जीएसटी के नियमों में होगा बदलाव, नए वर्ष में होंगे नए नियम लागू

आधार कार्ड में अपनी पुरानी फोटो कैसे बदलें (Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23)

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड में अपनी पुरानी फोटो इस प्रकार बदलें:-

  • नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र/ आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form’ डाउनलोड करें।
  • अब आधार केंद्र में मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी सौंपें।
  • अब अधिकारी आपकी नयी लाइव तस्वीर लेगा।
  • जानकारी को अपडेट कराने के लिए ₹100 का शुल्क देना होगा।
  • आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ एक आधार रसीद मिलेगी।
  • URN का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23

यह भी पढ़ें……

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने के बाद नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23)

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने के बाद नया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • स्टेप-1 आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए, यहां क्लिक करें।
  • स्टेप-2 अब ‘My Aadhaar’ के विकल्प को चुनें।
  • स्टेप-3‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा, उसमें अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी डालें।
  • स्टेप-5 कैप्चा भरें और ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-6 आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP हासिल होगा, उसे दर्ज करें। मास्क्ड आधार लेने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • स्टेप-7 अब ‘Verify & Download’ पर क्लिक कर अपने आधार का PDF डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें……

• लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता

• आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का महाअभियान, आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना हुआ आसान, जानिए पूरी जानकारी

आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित प्रश्नोत्तर (Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23)

Aadhar Card Ki Photo Change Kaise Kare-2022-23 आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलने से संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 आधार कार्ड में मेरी फोटो कितने दिनों में अपडेट हो जाएगी?
उत्तर- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार, आपके अपडेट कराने के बाद आपका फोटो 90 दिनों के भीतर आधार कार्ड में बदल जाएगा।

प्रश्न-2 क्या आधार कार्ड में मेरी तस्वीर बदलना अनिवार्य है?
उत्तर- यह महत्वपूर्ण है कि आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी सही और अपडेटेड हों। इसलिए, अपनी तस्वीर को भी अपडेट करना उचित है।

प्रश्न-3 आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर- आधार कार्ड में अपनी तस्वीर अपडेट करने के लिए आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।

प्रश्न-4 आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के क्या शुल्क हैं?
उत्तर- आधार कार्ड में अपनी फोटो को अपडेट करने का शुल्क 100 रु. है। ये शुल्क यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

प्रश्न-5 क्या मैं आधार कार्ड में अपनी तस्वीर ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूं?
उत्तर- नहीं, आप केवल अपनी डेमोग्राफिक जानकारी के अलावा (जैसे नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको आधार नामांकन / अपडेट सेंटर पर जाना होगा।

प्रश्न-6 आधार कार्ड में फोटो बदलने/अपडेट करने के लिए आधार करेक्शन फॉर्म कैसे प्राप्त करें?
उत्तर- आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार करेक्शन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्न-7 आधार करेक्शन फॉर्म की फीस कितनी है?
उत्तर- आधार करेक्शन फॉर्म के ज़रिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने पर कोई फीस नहीं ली जाती।

यह भी पढ़ें……

• मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब बेटियों को 55 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, जानिए पूरी जानकारी

• इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments