Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशPM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम में बदलाव,...

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम में बदलाव, जानिए नये नियम

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ नियम में बदलाव किया गया है, आज आपको बताएगें बदले गये नियमों के बारे में

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022) शुरु की थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों कुछ बदलाव किया है। अगर आप इन बदले हुए नियम के बारे में नही जानते हो तो उठाना पड़ जाएगा भारी नुकसान। प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों के अनुसार अगर किसी जिसके नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुवा है, और उसकी मौत हो जाती या हो गयी है तो उसकी संपत्ति परिवार के सदस्य को लीज पर ट्रांसफर कर दी जाएगी। केन्द्र सरकार के द्वारा इस योजना के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। इन नए नियमों में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित मकान में संशोधन किया गया है। आपको जानकारी होना चाहिए कि जितने मकानों को लीज पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाकर दिया जा रहा है, या जो लोग भविष्य में यह एग्रीमेंट करवाएंगे, वह रजिस्ट्री नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…….

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना चेक करें, नाम नही होने पर यहां आवेदन करें, जानिए पूरी जानकारी

आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमों में बदलाव (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ बदलाव किये गये है। केन्द्र सरकार ने अब नए नियम के अनुसार सरकार यह देखेगी या जानकारी लेगी कि आप पिछले पांच साल अपने आवास में रहते हैं या नहीं। अगर आप इसमें रह रहे हैं तो यह एग्रीमेंट लीज डीड में बदलाव हो जाएगा। नहीं तो नए नियम के तहत विकास प्राधिकरण आपके साथ किया गया अनुबंध भी समाप्त कर दिया जाएगा, और आपको आपकी राशि वापस नहीं मिलेगी। मतलब अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जो कुल धांधली चल रही है वो बंद हो जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना में बदले हुवे नियम इस प्रकार है :-

  • अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022) में लाभ लेने वाले हो या आप को योजना के नियम अंतर्गत घर आवंटित हुआ है तो आप को उस घर में 5 सालों के लिए रहना होगा।
  • अगर आप आवंटित घर में 5 सालों के लिए नहीं रहते हैं तो इस योजना के नियम अंतर्गत आप को मिले हुए घर का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
  • अगर आप चाहते हैं की आप को आवंटित घर रद्द न हो तो आप को इस घर में 5 वर्ष तक रहना होगा।
  • सरकार द्वारा लिया गया ये कदम योजना के अंतर्गत होने वाली धांधली को खत्म करने में बहुत कारगर होगी और प्रभावी रहेगी।
  • अभी तक और भविष्य में जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिलने पर एग्रीमेंट टू लीज कराया जा रहा है। वो दरअसल रजिस्ट्री नहीं होगी। इस के लिए लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत मिले हुए आवास में 5 वर्षों तक रहना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें आवंटित घर से संबंधित एग्रीमेंट को रद्द कर दिया जाएगा।
  • अगर लाभार्थी इस आवास पर 5 वर्षों तक रहते हैं तो उनका Agreement to lease को Lease Deed में बदल दिया जाएगा। हालाँकि आप की जानकारी के लिए बता दें की ये ऐसा सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही होगा।
  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के लिए आवंटित किये गए घरों में भी 5 वर्षों तक रहना होगा हालाँकि उन्हें 5 वर्ष बाद भी लीज़ डीड नहीं दी जाएगी। उन्हें आगे भी इसी हिसाब से रहना होगा। यानी की ये घर फ्री-होल्ड नहीं होंगे।
  • अगर आवंटित घर का उपयोग किसी और काम के लिए किया गया तो सरकार द्वारा घर के एग्रीमेंट को रद्द कर दिया जाएगा। यही नहीं लाभार्थी द्वारा जमा की गयी रकम भी वापस नहीं की जाएगी।
  • एक अन्य नियम के अनुसार यदि लाभार्थी की मौत हो जाती है तो ऐसे में सरकार लाभार्थी व्यक्ति के परिवार के सदस्य को ही लीज़ ट्रांसफर की जाएगी न की किसी और लाभार्थी या परिवार के साथ इस घर की डील की जाएगी।

यह भी पढ़ें…….

• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

लाड़ली लक्ष्मी योजना में बदलाव, यह योजना बेटियों के लिए बनी वरदान, जानिए इसके लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट के नियमों में बदलाव (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में बदलाव के साथ-साथ फ्लैट के नियमों में भी कुछ बदलाव किये है। इसमें अब आपको नियम व शर्तों के अनुसार शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले फ्लैट फ्री होल्ड नहीं होंगे। मतलब इसमें अब पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर रहना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर किराए पर लेते थे। अब वो ऐसा नहीं कर सकते है।

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकते है (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ निम्नलिखित ले सकते है :-

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिये।
  • आवेदक का 2011 जनगणना सूची में नाम होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास कच्चा मकान होना चाहिये, पक्का नही।
  • आवेदन के पास बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) या गरीबी रेखा राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदन के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करे, आज अभियान शुरु, जानिए पूरी प्रोसेस

• प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में ग्रामवासी को अपने घर का मिलेगा मालिकाना हक, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री आवास योजना में बदले हुवे नियम और क्यु जरुरी है (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है। सरकार ने इन नियमों को क्यु बदलने का निर्णय लिया है। इसमें खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले लाभ को सही और पात्र लोगों तक पहुंचाने का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले घरों को लेकर लोग कई प्रकार की धांधली चल रही थी। इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है। केन्द्र सरकार इन नियमों के माध्यम से अपात्र लोगों पर नकेल कसेगी। जिन्होंने योजना के अंतर्गत घर लेकर किराए पर रख दिया या अन्य किसी काम के लिए लगा दिया। लेकिन अब नए नियमों के चलते ऐसा नहीं होगा। जिससे अब घर असली जरूरतमंद लोगों को मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें……

Sambal Yojana 2.0 Portal launch-2022 संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का शुभारंभ करेंगे- मुख्यमंत्री

Bhoo-Adhikar Rin Pustika News-2022 किसान अब भू-अधिकार ऋण पुस्तिका ऑनलाइन प्राप्त करें- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन इस प्रकार करें:-

प्रधानमंत्री आवास में ग्रामीण आवेदन प्रथम चरण

  • सर्वप्रथम आप PM Gramin Awas Yojana की ओफिसिअल वेबसाइट  पर जाये इसे बाद ओफिसिअल वेबसाइट के Home Page खलेगा होम पेज पर आपको DATA  ENTRY  का विकल्प दिखाई देगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • इसके बाद DATA ENTRY पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के बाद PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा | इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ Username, Paasword की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे | Login होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • इसके बाद आपको  PMAY Online Login   पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे first PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र Download करना ,FOURTH  FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना।
  • इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर Click करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये।

प्रधानमंत्री आवास में आवेदन द्वितीय चरण

  • PMAY G के  पंजीकरण फॉर्म को Open करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • पंजीकरण के प्रथम  भाग में लाभार्थी पंजीकरण की सभी सूचनाएं भर दीजिये  तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये।

प्रधानमंत्री आवास में आवेदन तृतीय चरण

  • तीसरे चरण में Gramin Awas Yojana के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए Registration Form पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

यह भी पढ़ें……

Aeroponic Se Aalu Ki Kheti एरोपोनिक (Aeroponic) तकनीकी से होगी आलु की खेती, ना मिट्टी की जरुरत, ना जमीन की जरुरत

Barn Hospital News-2022 मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में 7 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बर्न युनिट तैयार हो रही है

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है :-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण
  • पत्र व्यवहार का पता
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाते का पासबुक
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • मकान का पट्टा या रजिस्ट्री की छायाप्रति

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

 किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रश्नोत्तर (PM Aawas Yojana Main Badlav-2022)

PM Aawas Yojana Main Badlav-2022 प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है :-

प्रश्न–1 प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन के लिए कौनसा फॉर्म अनिवार्य है?
उत्तर- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 16/ITR फॉर्म अनिवार्य है।

प्रश्न-2 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर- प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको pmaymis.gov.in पर विजिट करना होगा वेबसाइट का लिंक आर्टिकल में दिया गया है आप आसानी से लिंक की सहायता वेबसाइट तक पहुंच सकेंगे।

प्रश्न-3 प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर- प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in है।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments