आज बाबा महाकाल की सवारी (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024) में आज 1500 डमरू वादक भस्मआरती की धुन पर देंगे प्रस्तुति
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण -भादौ मास के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह, उमंग और भक्ति का दृश्य और अधिक विहंगम होगा। सवारी में 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रचेंगे। भोपाल और उज्जैन के डमरु वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
यह भी पढ़िए…..
• प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा राखी का उपहार- मुख्यमंत्री
डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जायेगी (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024)
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जायेगी। जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति द्वारा डमरू वादन के कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। डमरू वादकों के दलों को महाकाल प्रबंध समिति की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया गया हैं। जिसकी रविवार को फाइनल रिहर्सल की गई।
यह भी पढ़िए….
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह और आकर्षण को और अधिक बढ़ाने के क्रम में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति, 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति के बाद अब बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा हैं।
यह भी देखिए….
• सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से साथ 50 हजार रुपये की ठगी
भगवान श्री महाकाल श्री शिवतांडव स्वरूप में अपने भक्तों को देंगे दर्शन (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024)
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 आज तृतीय सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में , हाथी पर श्री मनमहेश के रूप में व गरूड़ रथ पर श्री शिव-तांडव रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा।
यह भी पढ़िए….
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जावेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी का सजीव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा।
यह भी पढ़िए….
• ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी अब इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च नही करेगी, जानिए पूरी वजह
उज्जैन बनाएंगा विश्व रिकॉर्ड (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024)
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के शामिल होने की भी संभावना है। मंदिर प्रशासक मृणाल मीना ने बताया डमरू वादन की प्रस्तुति देने वालों में उज्जैन के करीब एक हजार वादक शामिल रहेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग भोपाल के करीब पांच सौ कलाकार रविवार सुबह उज्जैन पहुंचेंगे। महाकाल महालोक के सामने शक्तिपथ पर रविवार दोपहर मेगा रिहर्सल होगी। इसके लिए करीब 30 ब्लॉक बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़िए….
1500 डमरू 10 मिनट तक लगातार बजेंगे (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024)
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 उज्जैन में महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रिकार्ड बनाने के लिए भगवान महाकाल की तीसरी सवारी के मार्ग पर करीब 1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनट प्रदर्शन करेंगे। डमरू वादक संस्कृति विभाग भोपाल से कलाकार और बाबा महाकाल की सवारी के साथ चलने वाली भजन मंडली के सदस्य होंगे।
यह भी पढ़िए…..
• जल्द शुरू होगा 100 करोड़ की लागत के श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण कार्य
जनजातीय कलाकार भी बिखेरेंगे कला संस्कृति की छटा (Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024)
Baba Mahakal sawari Ujjain MP-2024 जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। 05 अगस्त को मध्यप्रदेश के निमाड अंचल के पारंपरिक लोकनृत्य काठी नृत्य दल श्री महाकालेश्वर भगवान की तीसरी सवारी में पालकी के आगे भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगा।