Monday, December 23, 2024
Homeप्रदेशजल्द शुरू होगा 100 करोड़ की लागत के श्री खेड़ापति हनुमान लोक...

जल्द शुरू होगा 100 करोड़ की लागत के श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण कार्य

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया निर्माण रूट का निरीक्षण, प्रथम चरण में 25 करोड़ से होगा निर्माण कार्य

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के प्राचीनतम श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास बनने जा रहे श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सारंग ने स्थल के निरीक्षण में छोला दशहरा मैदान के सर्व सुविधा युक्त विकास हेतु पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में कम से कम विस्थापन हो,तथा श्रद्धालुओं व व्यवसायियों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़िए….

• ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी अब इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च नही करेगी, जानिए पूरी वजह

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को सम्पूर्ण कार्य समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं तत्काल पूर्ण कर ली जाएं और नगर की आस्था के केंद्र की इस गौरवपूर्ण विरासत का विस्तृत रूपांकन स्थल की गरिमा के अनुरूप उच्च स्तरीय होना चाहिए। उन्होंने मंदिर के समक्ष दशहरा मैदान में वर्षा जल निकासी तथा आवागमन के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में महाकाल मंदिर के 100 करोड़ के रोप-वे को मिली मंजुरी, 7 मिनट में पहुंचेगे उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर

योजना की प्रारंभिक लागत लगभग रु. 100 करोड़ (Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024)

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भोपाल के छोला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर शहर का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। यह सदियों से भोपालवासियों की आस्था का केंद्र है। ‘विरासत भी और विकास भी’ के मनत्वय के साथ शहर की सबसे प्राचीन विरासत श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को भव्य स्वरूप देने तथा श्रद्धालुओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए।

श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का प्राथमिक रूपांकन प्लान तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम भोपाल के द्वारा शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। योजना की प्रारंभिक लागत लगभग रु. 100 करोड़ आने का अनुमान है,जिसमें से राशि रु. 25 करोड़ के कार्य प्रथम चरण में प्रारंभ किए जा रहे है।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

लगभग 1 एकड़ में फैले मंदिर परिसर को संवारेंगे (Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024)

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 मंत्री श्री सारंग ने बताया कि मंदिर परिसर को संवारने के कार्य में राजस्थान के व्हाइट मार्बल से प्राचीन वास्तुशिल्प नागर शैली के अनुरूप किया जाना प्रस्तावित है। इसमें श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु सुगम कॉरिडोर तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मंदिर प्रांगण में की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लगभग 1 एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुएदर्शक दीर्घाविंहगम दीर्घ मंचरावण दहन स्थल,सार्वजानिक कार्यक्रमों हेतु अधोसंरचना तथा सुंदर काण्ड को दर्शाता हुआ भव्य गरिमायुक्त कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

कोरिडोर से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर (Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024)

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मंदिर परिसर के दर्शक दीर्घा के नीचे 100 से अधिक विविध आकारों की दुकानों का निर्माण भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा,जिससे क्षेत्र के रहवासियों की आवश्यक जरूरतें पूरी हो सकेंगी इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि दर्शक दीर्घा तथा दुकानेंपार्किंग व्यवस्था सहित संपूर्ण आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। वहीं सुचारू आवागमन हेतु परिसर के चारों ओर 15 मीटर चौड़ाई का कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन साथ में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जानिए आवेदन कैसे करें

21 एकड़ में बनेगा कॉरिडोर (Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024)

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 महाकाल लोक और अन्य लोक की तर्ज पर बन रहे हनुमान लोक कॉरिडोर को 21 एकड़ में बनाया जाएगा। बेहद विशाल रूप में तैयार किए जा रहे इस कॉरिडोर की प्लानिंग की गई है। छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच से ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। मंदिर परिसर की नई डिजाइन के अनुसार मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे कर दिया जाएगा। इससे विदिशा रोड से आने-जाने वाले वाहन मंदिर और मैदान के बीच भीड़ में बिना उलझे आगे निकल जाएंगे।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

आर्च नुमा फ्लाईओवर होगा खास (Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024)

Shree Khedapati Hanuman Lok Corridor-2024 श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर के ऊपर से एक विशाल फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की विशेषता यह है कि यह आर्च नुमा रूप में होगा। 4.80 किमी लंबा फ्लाईओवर का निर्माण यूनियन कार्बाइड के पास स्थित काली परेड से अयोध्या बायपास तक किया जाएगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण 3646.27 लाख की लागत से किया जाएगा।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments