Sunday, January 12, 2025
Homeप्रदेशअब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा,...

अब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा, जानिए कैसे करें

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 मध्यप्रदेश में फर्जी रजिस्ट्री, नामांतरण रोकने के लिए आधार कार्ड से लिंक होंगे प्लॉट, जमीन के खसरे, प्रदेश में जमीन के प्लॉट को आधार से लिंक करने की शुरुआत, 10% ग्रामीण किसानों ने कराए लिंक अपने अपने रिकॉर्ड

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 मध्‍यप्रदेश का राजस्‍व विभाग अब जमीन के खसरे को आधार कार्ड से लिंक कर रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिले से इस अभियान की शुरुआत भी हो गई है। अभी ग्रामीण क्षेत्राें में इस पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते आगे शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 भोपाल के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने जमीन के प्लॉट और खसरा नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को यहां करीब 10% किसानों ने अपने खसरा नंबर लिंक कर लिए हैं। हालांकि, शहरी इलाकों में लिंक करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड़ 1692 करोड़ रुपये में बनेगा, इन्दौर-उज्जैन आना-जाना होगा आसान

भोपाल के कोलार के सुहागपुर सहित कई गांवों में लगे कैंप (Jameen Aadhar Card Link MP-2024)

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 मध्यप्रदेश के भोपाल में कोलार के सुहागपुर समेत कई गांवों में कैंप लगाए गए हैं, जहां पिछले एक सप्ताह से जमीन को आधार कार्ड से लिंकिंग का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शहरी इलाकों में जमीन मालिक अपने खसरा नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने में आनाकानी कर रहे हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में कम दिक्कतें आ रही हैं। हुजूर के एसडीएम विनोद सोनकिया ने पुष्टि की कि सभी पटवारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेज दिया गया है और लिंकिंग की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च किया, जानिए अग्रदूत पोर्टल क्या है

अपनी जमीन आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Jameen Aadhar Card Link MP-2024)

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 अपनी जमीन आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • जमीन का खसरा नंबर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवासी प्रमाण-पत्र

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में महाकाल मंदिर के 100 करोड़ के रोप-वे को मिली मंजुरी, 7 मिनट में पहुंचेगे उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर

अपनी जमीन आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें (Jameen Aadhar Card Link MP-2024)

Jameen Aadhar Card Link MP-2024 अपनी जमीन आधार कार्ड से ऑनलाइन इस प्रकार लिंक करें:-

  • सबसे पहले आपको mpbhulekh.gov.in इस पोर्टल पर जाना होगा।
अब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा, जानिए कैसे करें
  • यहाँ आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है।
  • यहा आपको पहले आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेंगा।
  • यहा आपको Registered तो Public User का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है।
अब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा, जानिए कैसे करें
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा।
  • यहा आपको लोगिन आईडी बनानी है।
  • यहा आपको अपना प्रथम नाम, अंतिम नाम, पिता का नाम, अपना पूरा पता, तहसील, जिला, प्रदेश, पिनकोड, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर सभी जानकारी भरनी है।
  • नीचे आपको कैप्चा देखने मिलेंगा यहा आपको कैप्चा भरना है और पंजीयन करे पर क्लिक कर देना है।
  • आपना पंजीयन हो जायेंगा यहा आपके नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जायेंगा जिससे आप पोर्टल पर लोगिन कर सकते हो।
अब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा, जानिए कैसे करें
  • यूजर आईडी और पासवर्ड आपको यहा दर्ज करना है। Depart में आपको Public User सेलेक्ट करना है।
  • निचे कैप्चर भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा।
  • इस पैज पर आपको निचे की और एक विकल्प देखने मिलेंगा भूमिस्वामी आधार E – KYC इस पर आपको क्लिक करना है।
  • नया पैज खुलेंगा यहा आपको जिला सेलेक्ट करना है तहसील और गाँव सेलेक्ट करना है।
  • निचे आपको खसरा नंबर दर्ज करना है यहा आपको नाम से भी खसरा नंबर देख सकते हो।
  • विवरण देखे पर आपको क्लिक करना है।
  • निचे लिसन के नाम से जितने भी खसरे होंगे आपको यहा देखने के लिए मिल जायेंगे।
  • यहा आपको किसान का नाम देखने मिलेंगा नाम के आगे टिक करना है।
  • नीचे आपको E – KYC भूमि स्वामी का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है।

यह भी पढ़िए…..

• लाड़ली बहना के खाते में 1250 रुपये नही 1500 रुपये अंतरित किए जाएंगे, लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन को बनाया स्पेशल

  • नया पैज खुलेंगा यहा आपको आधार नंबर दर्ज करना है जिस पर आपको ओटीपी देखने मिलेंगा।
  • आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा ओटीपी दर्ज करना है और जमा करें पर क्लिक करना है।
  • यहा आपको एक मेंसेज भी देखने मिलेंगा आपका आवेदन सफलतापूर्वक सत्यापन कर दिया गया है।
  • फिर यहा आपको किसान का फोटो और सभी जानकारी देखने मिल जायेंगी।
  • यहा आपको किसान के नाम के आगे टिक करना है और यहा मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर आपको ओटीपी भेजना है फिर 6 अंको के ओटीपी को आपको यहा दर्ज करना है आगर जमा करे पर क्लिक करना है।
  • आगे आपको स्वीकृत पर टिक करना है अनुमोदन हेतु क्लिक करे।
  • आपका अनुरोध भेज दिया जायेंगा अब यह जानकारी आपके पटवारी के पास भेज दी जायेंगी।
  • वहा से वो अप्रूव कर देंगे अप्रोवल होने के बाद आधार कार्ड खसरे के लिंक हो जाए।
नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments