Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना हुआ करना हुआ अनिवार्य, आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक अब ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करें लिंक, आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का महा अभियान अब महाविद्यालयों में भी चलाया जा रहा है अभियान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कुलसचिव, अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक, अग्रणी महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से की चर्चा की
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 भारत सरकार ने फर्जी वोटर आईडी कार्डों (Voter ID Card) को ट्रैक और निष्क्रिय करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने का एक नया अभियान शुरू किया है। आधार-वोटर आईडी कार्ड लिंक की प्रक्रिया को EPIC (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड) आधार सीडिंग भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने में युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के पिछले दिनों वीडियो कॉफेंसिंग से चर्चा की थी। विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक, अग्रणी महाविद्यालय और सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त से आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने का महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पिछले कुछ दिनों पहले हो गई है। अभियान में अधिक से अधिक युवा मतदाता जुड़े, इसके लिए महाविद्यालयों में अभियान चलाएँ। स्वीप गतिविधियाँ करें। विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराएँ, जिससे वे अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आसानी से आधार नम्बर दर्ज कर सकें।
यह भी पढ़ें…….
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे
महाविद्यालयों में गठित ईएलसी से चलाई जाए गतिविधियाँ (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 श्री अनुपम राजन ने महाविद्यालयों में गठित चुनावी सारक्षता क्लब से जागरूकता गतिविधियाँ संचालित कराने को कहा, जिससे युवाओं तक आसानी से भारत निर्वाचन आयोग का संदेश पहुँचाया जा सके। ईएलसी की नियमित अंतराल में बैठक हो। नोडल टीचर, कैंपस अंबेसडर बनाएं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. के. डी. त्रिपाठी, उच्च शिक्षा विभाग से श्री धीरेंद्र शुक्ला, डॉ. आलोक निगम आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें……….
• इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस
• लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से कैसे लिंक करें (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से इस प्रकार लिंक करें:-
- ये प्रक्रिया विभिन्न राज्यों सरकारों द्वारा बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी की जा सकती है।
- अपना वोटर आईडी नंबर डालें।
- अपनी डेमोग्राफिक जानकारी डालें जैसे, नाम, जन्मतिथि आदि।
- अपना आधार नंबर डालें।
- एक ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।
- ओटीपी डालें।
- आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं।
एनवीएसपी प्रक्रिया के लिए वोटर के पास ये जानकारी होनी चाहिए:-
- वोटर आईडी या EPIC नंबर
- आधार नंबर
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें……..
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से एसएमएस से कैसे लिंक करें (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से एसएमएस से इस प्रकार लिंक करें:-
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से 166 या 51969 पर एसएमएस (SMS) करें।
- एसएमएस (SMS) का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..>
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से फोन के माध्यम से लिंक कैसे करें (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से फोन के माध्यम से लिंक इस प्रकार करें:-
- सभी राज्यों में बहुत से बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ (BLO) हैं, जो जानकारी जुटाते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करते हैं।
- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं।
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ (BLO) को दें।
- वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें।
यह भी पढ़ें…….
• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से अन्य विकल्प के माध्यम से लिंक कैसे करें (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से अन्य विकल्प के माध्यम से लिंक इस प्रकार करें:-
- सभी राज्यों में बहुत से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) हैं, जो जानकारी जुटाते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करते हैं।
- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं।
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ को दें।
- वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें।
यह भी पढ़ें…….
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करने के बाद चेक करे लिंक हुआ या नही (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करने के बाद इस प्रकार चेक करें लिंक हुआ या नही:-
- सबसे पहले आपको अपना Voter Aadhaar link status check करने के लिए भारतीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- national voters’services portal की ऑफिसियल वेबसाइट के home page पर आपको Track Application Status के विकल्प में क्लिक करना है। जैसे की नीचे दिया गया है-जैसे ही आप Track Application Status के option पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर new page ओपन होगा जहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना है और अपनी Reference ID को डालना होगा। और track status के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Track Application Status के option पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर new page ओपन होगा जहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना है और अपनी Reference ID को डालना होगा। और track status के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपकी एप्लीकेशन के Submitted और Accepted / Rejected से जुडी जानकारी आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी-
- यदि आपके वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरा गया है तो आपको Submitted के विकल्प के ऊपर सर्कल ग्रीन नजर आएगा।
- ऊपर दिए चित्र में आप देख रहे होंगे की Accepted / Rejected के ऊपर के सर्कल ग्रीन नहीं है यानी आपकी एप्लीकेशन अभी न तो अभी एक्सेप्ट की गयी है न ही यह रिजेक्ट की गई है।
- यदि Accepted के ऑप्शन के ऊपर ग्रीन सर्कल आता है तो आपका Voter card Aadhaar से link हो चुका है।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस को चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें…….
• एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk) डालने के लिए कैसे करे आवेदक, जानिए पूरी प्रोसेस
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक से संबंधित प्रश्नोत्तर (Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022)
Aadhar Card Se Voter Id Link Kare-2022 आधार कार्ड (Aadhaar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक से संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-
प्रश्न-1 हम अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक करने के लिए कौन सा फॉर्म भरें?
उत्तर- आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक करने के लिए फार्म 6B (form 6b) को भरना होता है। यह फॉर्म आपको मतदाता पोर्टल पर मिल जायेगा।
प्रश्न-2 आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक क्यों कराया जा रहा है?
उत्तर- इलेक्शन कमिशन द्वारा फर्जी वोट को रोकने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक करने का अभियान शुरू किया गया है।
प्रश्न-3 क्या हम अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक ऑफलाइन माध्यम से करा सकेंगे?
उत्तर- हां आप ऑफलाइन बीएलओ (Offline BLO) कार्यालय में अपना वोटर कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी को ले जाकर आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक करा सकेंगे।
प्रश्न-4 आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक कैसे करें?
उत्तर- यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जो की आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर भर सकेंगे।
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।