Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता को योजनाओं का लाभ मिले और जनता प्रसन्न रहें, तभी शासन-प्रशासन की सार्थकता रहेगी
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम जनता योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ प्रसन्न और संतुष्ट भी रहे, तभी विभाग के कार्य पूर्ण सार्थक होंगे उमरिया जिले ने सुदूर ग्रामीण अंचलों तक घर-घर अनाज पहुँचाने और आवासहीनों को छत देने का कार्य बखूबी किया है। इसके लिए जिले का प्रशासनिक अमला बधाई का पात्र है। अन्य योजनाओं में भी क्रियान्वयन की रफ्तार बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से उमरिया जिले में संचालित कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक श्री शिवनारायण सिंह, कमिश्नर शहडोल श्री राजीव शर्मा और कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव वर्चुअली सम्मिलित हुए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें……
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
आवास योजनाओं का क्रियान्वयन हो (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना में गंभीरता से लक्ष्य अनुरूप कार्यों को पूर्ण करने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास प्लस में 8700 आवास के मुकाबले 8 हजार से अधिक आवासों की मंजूरी के लिए भी प्रशंसा की। आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के बधाई एवं शुभकामना-पत्र भी मिले हैं। जिले में मासिक लक्ष्य तय कर कार्य किया जा रहा है। हितग्राही को आवास के लिए रेत की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही जिला स्तर पर हितग्राही को पृथक से आर्थिक सहयोग दिलवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी हितग्राहियों को सस्ती रेत दिलवाने के निर्देश पूर्व में दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि हितग्राही को आवास बनाने के लिए यदि भूमि उपलब्ध नहीं होती, तो उसके लिए भी प्रशासन सहयोग करता है। इस क्रम में साऊथ ईस्टन कोल फील्ड के बिलासपुर स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से उनके संस्थान की भूमि पर पाली के हितग्राहियों के आवास निर्माण की पहल की गई है।
यह भी पढ़ें…….
• संबल योजना अब नये स्वरूप में संबल 2.0 पोर्टल के रुप में, जानिए इसके लाभ
• किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी
राशन वितरण की सुदृढ़ व्यवस्था रहे (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया में राशन वितरण कार्य के सुचारू संचालन के लिए बधाई दी। कलेक्टर ने बताया कि “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार” योजना में जिले में पाँच वाहनों का संचालन युवा हितग्राहियों द्वारा किया जा रहा है। सभी को समय पर अनाज प्राप्त हो जाता है। योजना शुरू होने से ग्रामवासी आनंदित और संतुष्ट हैं।
यह भी पढ़ें…….
• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑफलाइन लिंक करें, जानिए इससे मिलने वाले लाभ
घर-घर पीने का पानी पहुंचने की व्यवस्था हो (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समूह जल प्रदाय योजना, जल जीवन मिशन और शहरी पेयजल योजना के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नौरोजाबाद और चंदिया में सुचारू जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। अपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण किया जाए। मानपुर में भी पेयजल प्रदाय की समीक्षा की जाए। उमरिया जिले के आकाशकोट जहाँ ऊँचे पहाड़ी क्षेत्र में ग्रामवासी निवास करते हैं, पेयजल पहुँचाना प्रशासन का दायित्व है। इसी तरह जल जीवन मिशन के कार्यों से सड़क और अन्य सम्पत्तियों के प्रभावित होने पर आवश्यक सुधार कार्य भी समय पर किए जाएँ। मिशन के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित हो। दोषी ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़ें………
• वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करे, आज अभियान शुरु, जानिए पूरी प्रोसेस
• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
जन-कल्याण के सभी कार्यों पर रखें ध्यान रखें (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि नागरिकों को सुचारू बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण सामग्री के प्रदाय और पथ विक्रेताओं को कल्याण योजनाओं का लाभ पहुँचाने के सतत प्रयास किए जाएँ। योजनाओं का लाभ प्राप्त कर जनता का संतुष्टि स्तर बढ़े। कमिश्नर शहडोल भी समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करें। नियमित रूप से कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा हो। जन-कल्याण के कार्यों पर वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय अमले द्वारा नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “एक जिला-एक उत्पाद” योजना, चंदिया मिनी स्मार्ट योजना के क्रियान्वयन, रोजगार दिवस आयोजन और विभिन्न भवनों के निर्माण की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि चंदिया में नवीन बस स्टैण्ड तैयार हो चुका है। सड़क निर्माण का कार्य अभी शेष है।
यह भी पढ़ें…….
• आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बदले, जानिए पूरी प्रोसेस
• अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस
आँगनवाड़ियों को सक्षम बनाने चलायें जन-अभियान (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ियों को फर्नीचर, खिलौने और बच्चों के लिए ड्रेस देने के साथ भवनों की पुताई, साज-सज्जा के कार्य पूर्ण किए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने आँगनवाड़ियाँ गोद ली हैं, उन्हें परस्पर जोड़ कर संवाद कार्यक्रम किए जाएँ। संवाद से अनेक समस्याएँ सामने आती हैं और उनका निराकरण भी संभव होता है। आँगनवाड़ियों को सक्षम बनाने का कार्य जन-अभियान चला कर किया जाए। पोषण आहार की नियमित आपूर्ति पर नजर रखी जाए। यहाँ आने वाले बच्चों के लिए आयरन और कैल्श्यिम की टेबलेट का वितरण भी किया जाए। कलेक्टर उमरिया ने बताया कि जिले की सभी आँगनवाड़ियों को एडाप्ट किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें……..
• इन्दौर अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार है- मुख्यमंत्री
• किसानों के लिए खुशखबरी, जानिए किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किस तारीख को आएगी
“एक जिला-एक उत्पाद” को बनाएँ लोकप्रिय बनाए (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उमरिया जिले में “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में महुआ का चयन किया गया है। महुआ के लड्डू और बिस्किट आजीविका पोर्टल के साथ अन्य माध्यमों से भी बेचे जाएँ। इनका विक्रय जेम पोर्टल से देश-विदेश तक हो सकता है। महुआ के उत्पाद लोकप्रिय बनाने के लिए ब्रांडिंग का कार्य भी हो। कलेक्टर ने बताया कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क सहित जिले के अन्य स्थानों के रिसोर्ट्स में भी महुआ के उत्पाद उपलब्ध करवाए गए हैं। जबलपुर में इन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है।
यह भी पढ़ें………
• स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ
अमृत सरोवर के निर्माण और उनके सौन्दर्यीकरण हो (Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022)
Janta Ko Government Yojanaon Ka Labh Mile CM-2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृत सरोवर के निर्माण और उनके सौन्दर्यीकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में तीन सरोवर तैयार हुए हैं। इनका जल स्तर भी अच्छा है। केन्द्र सरकार के दल ने अपने निरीक्षण में इन सरोवरों की प्रशंसा की है। पर्यटकों को भी यह सरोवर आकर्षित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…….
जानकारी दी गई कि उमरिया जिले में शिशु और मातृ मृत्यु दर कम करने पर फोकस किया जा रहा है। जिले में मातृ मृत्यु दर 187 और शिशु मृत्यु दर 67 है। आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य प्रगति पर है। प्रतिदिन 600 से अधिक कार्ड तैयार हो रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के हितग्राही आहार अनुदान योजना के क्रियान्वयन से और पीएम और सीएम किसान निधि से लाभान्वित छोटे और सीमांत किसान प्रसन्न हैं।
यह भी पढ़ें……..
• एरोपोनिक तकनीकी से आलु की खेती में ना मिट्टी की जरुरत, ना जमीन की जरुरत
• किसानों को खाद पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए इसका लाभ कैसे ले, सब्सिडी के लिए कहा करें आवेदन
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें ।