Saturday, June 15, 2024
Homeदेश-विदेश2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 दो हजार के नोट बदलने...

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 दो हजार के नोट बदलने के लिए क्या करना होगा, फॉर्म भरना होगा, ID दिखाना होगा, जानिए एसबीआई (SBI) ने दिया जवाब

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 आरबीआई (RBI) ने दो हजार के नोटो को वापस लेने का फैसला लिया है, 2 हजार के नोट बदलने के लिए आपको क्या करना होगा, इसके आपको फॉर्म भरना है, या अपनी आईडी (ID) दिखाना होगी, जानिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्या बताया

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार रुपये के नोट बदलने को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बताया गया कि 20 हजार रुपये तक नोट बदलने के लिए किसी प्रकार के फॉर्म या स्लिप भरने की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की किसी भी ब्रांच में जाकर आसानी से नोट बदलवा सकते हैं।

यह भी पढ़े……..

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार नए अवसर, जानिए पूरी जानकारी

आईडी प्रूफ (ID Proof) दिखाने की जरूरत नहीं (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 20 हजार रुपये तक के दो हजार रुपये के नोट बदलवाते समय किसी प्रकार के आईडी प्रूफ (ID Proof) की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में ग्राहकों को नोट एक्सचेंज कराते समय बैंक कर्मचारी को आईडी प्रूफ (ID Proof) दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें……

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने वापस लिए 2000 रुपये के नोट (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 19 मई की शाम को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया है। इसके तहत 23 मई से 30 सितंबर 2023 के दौरान 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा या बदला जा सकता है। अब लोगों के मन में प्रश्न उठ रहे हैं कि इन 2 हजार के नोटों को कैसे बदला जा सकेगा। नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया समझें।

  • प्रश्न-1 कहां से बदल सकते हैं दो हजार के नोट?
    उत्तर- आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं।
  • प्रश्न-2 मेरा बैंक खाता नहीं है तो क्या मैं नोट बदल सकता हूं?
    उत्तर- हां आप किसी भी बैंक के शाखा में जाकर नोट बदलवा सकते हैं। उस बैंक में आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • प्रश्न-3 एक बार में कितने नोट बदलवा सकते हैं?
    उत्तर- एक बार में 20 हजार की सीमा तक 2000 के नोट बदलवा सकते हैं। अगर आपका खाता हैं तो आप कितने भी नोट जमा कर सकते हैं।
  • प्रश्न-4 नोट बदलने के लिए बैंक को कोई शुल्क देना पड़ेगा?
    उत्तर- पैसे बदलने के लिए बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। ये एकदम मुफ्त है। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपसे पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी और बैंकिंग लोकपाल में शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़े……….

व्हाटशाप (WhatsApp) पर इन नम्बरों की वीडियो काॅल (Video Call) ना उठाए, नही तो फंस जाएगें, जानिए पूरी जानकारी

क्यों चलन से बाहर किए जा रहे 2000 रुपये के नोट (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि डिजिटल लेनदेन के बढ़ने से 2000 रुपये के नोट का उपयोग कम हुआ है। इसे 2016 के दौरान पेश किया गया था। तब इसका ज्यादा उपयोग था, लेकिन अब इसका चलन बाजार में कम हुआ है। उन्होंने कहा ​इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के प्रसार को ध्यान में रखते हुए अब उच्च मूल्यवर्ग के नोट रखने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें……….

ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे

30 सितम्बर 2023 के बाद 2000 नोटों का क्या होगा? (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को जमा किया या बदला जा सकता है। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने ये साफ़ नहीं किया है, कि इसके बाद क्या होगा। ये संभावना है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) इस बारे में कोई नया दिशा निर्देश जारी करे।

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023

यह भी पढ़े………

• जिनके पास ना घर, ना प्लाॅट है, ऐसे हर गरीब को पट्टा देकर बनाया जाएगा मकान मालिक- मुख्यमंत्री, जानिए कैसे करें इस योजना में आवेदन

नोट बदलने के लिए क्या जरूरी है बैंक में अकाउंट होना (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 अब सवाल है कि कोई भी ग्राहक क्या उसी बैंक से 2000 रुपये के नोट को बदल सकता है, जिसमें उसका अकाउंट मौजूद हो? रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलाव सकता है। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी।

यह भी पढ़े……….

• डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफ करने के लिए सरकार ने किये निर्देश जारी, जानिए पूरी जानकारी

नोट बदलने की कितनी लिमिट मिलेगी (2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023)

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 एक बार में 20 हजार रुपये से अधिक के 2000 रुपये नोट नहीं बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलेशन में हैं। लेकिन ट्रांजेक्शन बेहद कम हो रहा है।

2000 Ke Note Band Ho Gaye Kya-2023 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार, बैंकों में 2000 के नोट बदलने अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल पाएंगे। समय सीमा पूरी होने के बाद इन्हें रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के माध्यम से बदला जा सकता है। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट को बैंकों में एक्सचेंज/डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर पर 99939-19399 संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments